ओडिशा के भुवनेश्वर में फेमस कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) की 20 वर्षीय नेपाली छात्रा का शव गुरुवार को हॉस्टल में बरामद हुआ. वो बीटेक की छात्रा थी और हॉस्टल में रूम नंबर-111 में रह रही थी. पुलिस का दावा है कि यह छात्रा हॉस्टल में अपने रूम में पंखे से लटकी मिली. हालांकि एक सच यह भी है कि ठीक ढाई महीने पहले इसी हॉस्टल में एक और नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की भी ऐसे ही मौत हो गई थी.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब बीटेक छात्रा का शव संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 111 से बरामद हुई थी. उन्होंने कहा कि वह कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “हां, नेपाल की एक लड़की का शव बरामद किया गया है. ऐसा लगता है कि उसने केआईआईटी के गर्ल्स हॉस्टल में पंखे से लटकर अपनी जान दी है.” नेपाली छात्रा की मौत पर केआईआईटी अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई.