Vanshika Saini: बड़े अरमानों से बेटी को पढ़ने भेजा था कनाडा, अचानक हुआ कुछ ऐसा, दहल उठा कलेजा

Canada News, Vanshika Saini: अक्‍सर तमाम मां बाप और स्‍टूडेंटस विदेश जाकर पढ़ने के सपने संजोते हैं. तमाम ख्‍वाब लेकर हजारों युवा विदेशी संस्‍थानों से पढ़ाई करने दूसरे देश जाते हैं, लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जो किसी ने सपनों में भी नहीं सोचा होता. ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय छाता वंशिका के साथ 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने वंशिका कनाडा गई थी. अचानक तीन दिनों तक वह लापता रही और अब खबर आ रही है कि उसका शव बरामद हुआ है.जिसके बाद घरवालों से लेकर तमाम लोग सन्‍न हैं.12वीं के बाद कनाडा गई थी वंशिकापंजाब की वंशिका सैनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब ढाई साल पहले कनाडा गई थीं. वहां उन्होंने दो साल के हेल्थ डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया था. जिसकी आखिरी पेपर के परीक्षा में वह 18 अप्रैल को पास हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने ओटावा में एक कॉल सेंटर में पार्ट-टाइम नौकरी भी शुरू कर दी थी. उनका सपना हेल्‍थ सेक्‍टर में करियर बनाने का था. वह अपने करियर को लेकर बेहद गंभीर थीं.कौन हैं वंशिका के पिता?वंशिका सैनी के पिता दविंदर सैनी हैं. वंशिका का परिवार पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी के सैनी मोहल्ला में रहता है. डेराबस्सी चंडीगढ़ के पास स्थित एक सैटेलाइट शहर और नगर परिषद है.दविंदर सैनी आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय नेता भी हैं और डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी माने जाते हैं. दविंदर सैनी AAP के ब्लॉक अध्यक्ष हैं और विधायक के कार्यालय के प्रभारी भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!