India Pakistan Tension: किस खिलौने को शूट कर अपनी ही पीठ थपथपा रही असीम मुनीर की पाकिस्‍तान आर्मी

India Pakistan Tension: जम्‍मू और कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार ने पाकिस्‍तान की हालत खराब कर दी है. आलम यह है कि भारतीय की कार्रवाई के डर से पाकिस्‍तान सेना में लगभग भगदड़ की स्थिति बन गई है. पाकिस्‍तानी सेना के कई आला अधिकारियों ने अपने इस्‍तीफे अपने बॉस असीम मुनीर को सौंप दिए हैं.इतना ही नहीं, सरहद पर तैनात किए गए सैड़कों पाकिस्‍तानी सैनिक लापता बताए जा रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद बुरी तरह से घबराए इन सैनिकों ने अपनी पोस्‍ट पर रिपोर्ट नहीं किया है. मौजूदा हालात ऐसे है कि घबराए हुए अपने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पाकिस्‍तानी सेना तरह तरह के हथकंड़े अपना रही है. पाक सेना एक ऐसा ही हथकंडा पाक अधिकृत कश्‍मीर से सामने आया है.तस्‍वीरों ने खोली पाकिस्‍तानी सेना की पोलदरअसल, पाकिस्‍तानी सेना ने एक खिलौने जैसी चीज को शूट कर अपनी ही पीठ थपथपाना शुरू कर दी. पाकिस्‍तानी सेना का दावा है कि उन्‍होंने पाक अधिकृत कश्‍मीर में एक भारतीय ड्रोन को मान गिराया है, जबकि उसकी तरफ से जो तस्‍वीर जारी की गई है, वह उसी के दावे को हकीकत को बयां कर रही है. दरअसल, पाक सेना की तस्‍वीरों में दिख रहा ड्रोन किसी नए नवेले खिलौने की तरह दिख रहा हैपाकिस्‍तान के झूठ से पल भर में उठा पर्दाअब पाकिस्‍तान को कौन बताए कि किसी ड्रोन में गन शॉट लगेगा तो उसके परखच्चे उड़ जाएंगे, वह किसी नए नवेले खिलौने की तरह नहीं दिखेगा. इतना ही नहीं, पाकिस्‍तानी सेना ने बढ़चढ़ कर दावा करते हुए यह भी कहा है कि एयर स्‍पेस रिस्‍ट्रिक्‍शन के बावजूद भारतीय ड्रोन ने उनकी सीमा में घुसने की और उन्‍होंने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया है. जबकि तस्‍वीरें यह साफ बता रही हैं कि पाकिस्‍तान आपनी आदत के अनुसार एक बार फिर झूठ बोल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!