Delhi Mayor Election: आज दिल्ली एमसीडी में मेयर पद के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान बिना किसी खास विरोध के भारतीय जनता पार्टी के सरदार राजा इकबाल सिंह ने आसान जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी ने पहले ही मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. ऐसे में कुल 142 वोट में से इकबाल सिंह के पक्ष में 133 वोट पड़े. वहीं, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को महज आठ वोट मिले. एक वोट को अमान्य करार दे दिया गया. डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी पार्षद जय भगवान यादव निर्विरोध चुने गए. देश की राजधानी दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी हैं तो राजधानी में रेखा गुप्ता की सरकार है. अब एमसीडी में भी एक बार फिर बीजेपी आ गई है.उत्तरी दिल्ली नगर निगर के रह चुके हैं मेयरमेयर बनने के बाद राजा इकबाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा. दिल्ली की जनता के लिए फैसला बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे. कांग्रेस ने डिप्टी मेयर पर पर चुनाव के लिए अपना नाम वापस लिया था. 54 वर्षीय सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वो इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. तब राजधानी में कुल तीन निगम हुआ करते थे. मूल रूप से शिरोमणी अकाली दल से जुड़े, सिंह ने 2017 में जीटीबी नगर से अकाली दल के पार्षद के रूप में एमसीडी चुनाव जीता और सिविल लाइंस जोन के अध्यक्ष बने।कितने पढ़़े लिखे हैं दिल्ली के नए मेयरसाल 2020 में किसान आंदोलन के बाद अकाली दल एनडीए से अलग हो गया था। इसके बाद सरदार राजा इकबाल सिंह ने अकाली दल छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। वो साल 2021 में उत्तरी एमसीडी के मेयर बने। अगर शिक्षा की बात करें तो सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज से बीएससी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं। उनका पॉलिटिकल करियर मुखर्जी नगर वार्ड 13 से पार्षद के रूप में शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने एमसीडी में विपक्ष के नेता जैसा महत्वपूर्ण पद भी संभाला।जहांगीरपुरी दंगों के वक्त चर्चा में आए थे राजा इकबाल सिंहसाल 2022 में जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर दंगों के बाद हुई तोड़फोड़ अभियान के दौरान उनकी भूमिका सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। तब दंगे में शामिल लोगों के खिलाफ जमकर एक्शन लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन रुका था। सिंह को कम बोलने वाला और रणनीतिक नेता माना जाता है। उनकी प्राथमिकताओं में दिल्ली की स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण, और भ्रष्टाचार कम करना शामिल है.मेयर राजा इकबाल सिंह का पहला बयानमैं सबसे पहले पार्टी के अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. पार्टी के अपने पार्षदों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं, आज मुझे सेवा करने का मौका मिला है मैं चाहता हूं कि ढाई साल से निगम में जो बदहाली देखने को मिली है, अब उसे ठीक करने का काम करेंगे. दिल्ली को स्वच्छ बनाएंगे मानसून से पहले दिल्ली में जल भराव ना हो वह काम किया जाएगा. कूड़े के पहाड़ हटाए जाएंगे. पिछले ढाई साल से पार्कों की हालत बेहद खराब है. हम चाहते हैं हमारे पार्क सारे हरे भरे हों. दिल्ली को हम हरियाली की तरफ लेकर जाएंगे दिल्ली में इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे. यूजर चार्ज लगा है जो आम आदमी पार्टी ने लगाया है. अधिकारियों के साथ मिलकर लगाया है जो दिल्ली वासियों को धोखा दिया है. हम उसे हटाने का काम करेंगे. निगम में एजुकेशन जो स्टैंडर्ड डाउन हुआ है उसे बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. आम आदमी पार्टी ने शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया. हम शिक्षकों को मोटिवेट करेंगे. बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाएंगे. दिल्ली की जनता की सेवा करेंगे. दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. हम जनता की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करेंगे. तीनों मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करेंगे और दिल्ली को एक बेहतर राजधानी बनाएंगे.