हिमाचल प्रदेशः नवविवाहिता नेहा की मौत पर हाईवे जाम, फौजी पति सहित 4 गिरफ्तार, 2 ननदें फरार, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी

नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल के रामपुर गांव में नवविवाहिता नेहा झींझरी की संदिग्ध हालात में मौत पर विवाद बढ़ गया है. पंजाब के आनंदपुर साहिब की नेहा की शादी मात्र पांच महीने पहले रामपुर गांव के एक आर्मी जवान के साथ हुई थी. बुधवार को नेहा ने चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जहां वह पिछले पांच दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी. मृतका के परिजनों ने उनके ससुराल वालों पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों—नेहा के फौजी पति, सास, ससुर और एक अन्य रिश्तेदार—को गिरफ्तार कर लिया है.इसके बावजूद, नेहा के परिजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वीरवार को उन्होंने नालागढ़ पुलिस थाने के बाहर और नेशनल हाईवे 105 के बायपास मार्ग पर नेहा का शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो अन्य फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उनका कहना है कि पुलिस ने शुरू में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा.तीन घंटे तक चलते रहे इस धरने के कारण नेशनल हाईवे 105 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जाम की स्थिति के चलते लोग घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं. मौके पर एसपी बद्दी विनोद धीमान, डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर, तहसीलदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो ननदें फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने परिजनों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!