दुबई से रुपये कमाकर जयपुर आया युवक, घर पहुंचने से 65 KM पहले किस्मत ने दे दिया दगा, फिर जिंदा नहीं शव पहुंचा

सीकर. सीकर जिले में दिल को झकझोर कर देने वाला हादसा सामना आया है. यहां एक युवक दुबई से कमाकर वापस अपने घर आ रहा था. परिवार वाले बड़ी बेसब्री से उसका इंतजार कर रहे थे. युवक दुबई से फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतर गया था. उसका ममेरा भाई और दोस्त उसे लेने के लिए जयपुर आए थे. वे उसे लेकर कार से हंसी खुशी घर जा रहे थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दुबई रिटर्न युवक के घर से करीब 65 किलोमीटर पहले रास्ते में उनकी कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई. हादसे में दुबई से लौटे युवक और उसकी ममेरे भाई की मौत हो गई.पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा सीकर के सदर थाना इलाके में रविवार को रशीदपुरा गांव में हुआ. हादसे का शिकार हुआ अनिल महला दुबई में रहकर नौकरी करता था. अनिल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था. वह दुबई में ड्राइवर का काम करता था. वहीं से परिवार को कुछ रुपए भेजता था. अनिल झुंझुनूं जिले के जुहारपुरा गांव का रहने वाला था.कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसीरविवार को अनिल दुबई से वापस लौटा था. अनिल को लेने के लिए उसके मामा का बेटा बालरासर निवासी कृष्णा जाखड़ और उसका दोस्त श्रवण कार लेकर जयपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर ममेरे भाई और उसके दोस्त को देखकर अनिल काफी खुश हुआ. फिर तीनों से कार से घर के लिए रवाना हो गए. लेकिन रास्ते में रसीदपुरा गांव के पास उनकी कार पेट्रोल पंप के सामने खड़े कंटेनर में जा घुसी. कार कंटेनर से भिड़ते वहां तेज धमाका हुआ.अनिल और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गईधमाका सुनकर लोग वहां पहुंचे. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इस पर सदर थाना पुलिस वहां पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस और लोगों ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक अनिल महला और कृष्णा जाखड़ की मौत हो चुकी थी. जबकि कृष्णा का दोस्त श्रवण घायल हो गया. उसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसा जहां हुआ वहां से अनिल का गांव करीब केवल 65 किलोमीटर दूर था.परिजनों में मच गया कोहरामअनिल और कृष्णा के हादसे में मारे जाने की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने अनिल और कृष्णा के शवों का सीकर के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह सन्न रह गया. हादसे के बाद अनिल और कृष्णा के गांव में मातम पसर गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!