Delhi Police News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों विदेशी नागरिकों की पहचान पहचान मुस्ताक (72 वर्ष), शाहिद खान (28 वर्ष) और मिंटू (32 वर्ष) के तौर पर हुई है. तीनों विदेशी नागरिक पहले घुसपैठ कर भारत पहुंचे. इन सभी के फर्जी दस्तावेज पश्चिम बंगाल में बनवाए गए और फिर तीनों दिल्ली आकर बवाना इलाके में रहने लगे.पुलिस के अनुसार, एएसआई कंवर पाल को इंटेल मिला था कि बवाना में कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं. इंटेल के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बवाना की जेजे कॉलोनी में छापेमारी की और तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने बांग्लादेश से किसी भी संबंध से इनकार किया और अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज पेश किए.वहीं, जब दस्तावेजों की जांच की गई तो सभी फर्जी पए गए. इसके बाद, सभी से कड़ाई से पूछताछ की गई और सबूतों का सामना कराया गया. आखिरकार आरोपियों ने सच कबूल कर लिया. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आए थे. इसके बाद उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र पश्चिम बंगाल स्थानीय लोगों की मदद हासिल कर लिए. वे पहले पश्चिम बंगाल में रुके और फिर दिल्ली आ गए.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में कई जगहों पर रहने के बाद वे बवाना की जेजे कॉलोनी में बस गए और कई सालों से वहां रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, ये लोग अपने इलाके में प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे थे. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4)/336(3)/340(2)/61(2) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.