Mumbai Attack: कौन थी वो मिस्ट्री गर्ल, जिसको आगरा की गलियों में घुमाता था तहव्वुर राणा? किसे लेकर पागल था आतंकी

Mumbai Attack: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राज उगलवाया जा रहा है. एनआईए हेडक्वार्टर में उससे ताबड़तोड़ पूछताछ हो रही है. आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब जांच एजेंसियों की नजर उस मिस्ट्री गर्ल पर है, जो साए की तरह तहव्वुर राणा के साथ भारत में दिखी थी. यूपी के आगरा और हापुड़ में तहव्वुर राणा को जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया, वह आखिर कौन थी? इसका जवाब तलाशने में एनआईए जुट गई है. एनआईए तहव्वुर से उसका सच जानना चाहती है. आतंकी तहव्वुर राणा से उत्तरप्र देश के हापुड़, आगरा और दिल्ली वाले एक लोकेशन के बारे में पूछताछ होगीसवाल है कि आखिर कौन थी वो मिस्ट्री गर्ल यानी संदिग्ध महिला? तहव्वुर राणा जब दिल्ली, हापुड़ और आगरा गया था, तब वो उस संदिग्ध महिला को अपनी हेगम बताया था. क्या वो महिला वाकई में उसकी पत्नी थी या कोई संदिग्ध महिला आतंकी? वह बुर्के वाली महिला आखिर कहां है? ब जांच एजेंसी के लिए यह जानना बेहद जरूरी है.कौन है मिस्ट्री गर्ल?तहव्वुर राणा उस मिस्ट्री गर्ल के साथ आकर इस इलाके में ठहरा था और मुंबई हमले से पहले कई अन्य लोकेशन की रेकी की थी. माना जा रहा है कि जांच एजेंसी एनआईए की टीम आने वाले दिनों में कई लोकेशन की पहचान करवाने के लिए तहव्वुर राणा को ले भी जा सकती है. एनआईए के दस्तावेंजे और सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि मुंबई अटैक से पहले 13 नवंबर 2008 से 21 नवंबर 2008 के बीच में ही तहव्वुर राणा ने भारत का दौरा किया था.एक चीज से है आतंकी को इश्कआतंकी तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से पूछताछ में अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक सदस्यों के बारे में कुछ जानकारी साझा की है. सूत्र के मुताबिक, आतंकी गतिविधियों से जुड़े सवालों से पहले तहव्वुर राणा से उससे पर्सनल जानकारी ली गई. इस दौरान पता चला कि तहव्वुर राणा को एक खास चीज से बहुत इश्क है. वह है आर्मी वाली ड्रेस. जी हां, तहव्वुर ने पूछताछ में बताया है कि उसे आर्मी वाली ड्रेस से खास लगाव है. तहव्वुर ने एनआईए को बताया है कि उसका एक भाई पत्रकार है. अक्सर वो आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों की बैठक में शामिल होने के दौरान आर्मी ड्रेस पहनता था. आतंकी राणा को पाकिस्तानी फौज की वर्दी का इतना शौक था कि सेना छोड़ने के बाद भी वो अक्सर वर्दी या फौजी कपड़े पहनकर सज्जिद मीर और मेजर इकबाल जैसे लोगों से मिलने जाता था.तहव्वुर राणा की फैमिलीदरअसल, तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचबुतनी गांव का रहने वाला है. उसके पिता एक स्कूल के प्रिंसिपल थे. दो भाईयों में एक आर्मी में मनोचिकित्सक और दूसरा पत्रकार है. आतंकी राणा ने कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल से पढ़ाई की थी. वहीं उसकी मुलाकात आतंकी डेविड हेडली से हुई. 1997 में वह अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ कनाडा शिफ्ट हुआ और वहां इमिग्रेशन सर्विस और हलाल मीट का बिजनेस शुरू किया. पूछताछ में सामने आया है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-इस्लामी के कैंपों का दौरा भी किया था, वो भी पाक आर्मी और ISI के लोगों के साथ, वर्दी पहनकर. राणा की भारत विरोधी मानसिकता और आतंकी संगठनों से नजदीकी उसे एक खतरनाक साजिशकर्ता के रूप में सामने लाती है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!