NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)की ओर से कराई जाने वाली यह परीक्षा ही मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन दिला सकती है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ वही पाते हैं जो सही रणनीति और जानकारी के साथ तैयारी करते हैं. अगर आप भी नीट यूजी 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो ये 10 जरूरी बातें आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं…1. कब होगी परीक्षा नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई, 2025 को होने की संभावना है. NTA ने घोषणा की है कि यह परीक्षा पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) में होगी, जो एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यह खबर छात्रों के लिए राहत की बात है, क्योंकि पहले ऑनलाइन मोड में कराने की चर्चा हो रही थी.इसलिए नीट की तैयारी के लिए अपना टाइमटेबल भी इसी हिसाब से बनाएं.2. 23 लाख आवेदननीट परीक्षा के लिए इस साल 23 साल से अधिक आवेदन आएं हैं. हालांकि पिछली साल लगभग 32 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस साल नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 7 मार्च, 2025 तक चली. इसके बाद सुधार विंडो (Correction Window) 9 से 11 मार्च तक का समय दिया गया था. आगे की जानकारी के लिए नीट के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नजर रखें.20UPSC NDA 2025 का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड Written by:Munna KumarLast Updated:April 02, 2025, 16:12 ISTUPSC NDA Admit Card 2025 Date: यूपीएससी एनडीए और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक upsc.gov.in के जरिए अप…और पढ़ेंFollow us on Google NewsAdvertisementUPSC NDA 2025 का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड UPSC NDA 2025 एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जा सकता है.UPSC NDA Admit Card 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (I) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/ के जरिए भी UPSC NDA NA I 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. इस साल NDA भर्ती के तहत कुल 406 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:लिखित परीक्षाSSB इंटरव्यूफाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.UPSC NDA Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोडUPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.“ई-एडमिट कार्ड: एनडीए और एनए (I) 2025” के लिंक पर क्लिक करें.अपनी पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.जानकारी जमा करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.संबंधित खबरेंयूपीएससी सीडीएस-I परीक्षा 13 अप्रैल को, देखें पूरा शेड्यूलयूपीएससी सीडीएस-I परीक्षा 13 अप्रैल को, देखें पूरा शेड्यूलUPSC परीक्षा, इंटरव्यू, 2 साल की ट्रेनिंग.. समझिए IAS अफसर बनने का पूरा सफरUPSC परीक्षा, इंटरव्यू, 2 साल की ट्रेनिंग.. समझिए IAS अफसर बनने का पूरा सफरएडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों की करें चेकडाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना चाहिएनाम और रोल नंबरपरीक्षा की तिथि, समय और स्थानफोटो और हस्ताक्षरपरीक्षा दिवस के दिशा-निर्देशयदि किसी प्रकार की गलती या विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को तुरंत UPSC को सूचित करना चाहिए.परीक्षा केंद्र पर पालन करने योग्य निर्देशउम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. किसी भी अनियमितता से बचने के लिए निर्धारित ड्रेस कोड और निर्देशों का पालन करें.NDA 2025 चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.NDA 2025 परीक्षा का सिलेबसपरीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पूरे सिलेबस से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए. इसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं:गणितअंग्रेजीफिजिक्सकेमेस्ट्रीजनरल साइंसइतिहासभूगोलकरंट अफेयर्सये भी पढ़ें…एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोडNEET में रैंक 3, 10वीं से बनाई रणनीति, AIIMS तक पहुंची सफलता की कहानीटॉप वीडियोसभी देखेंtags :UPSCUpsc examLocation :All IndiaFirst Published :April 02, 2025, 16:12 ISThomecareerUPSC NDA 2025 का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड next articleNEET UG 2025: नीट यूजी देने से पहले जान लें ये 10 बातें, वर्ना टूट जाएगा डॉक्टर बनने का सपनाWritten by:Dhiraj RaiLast Updated:April 02, 2025, 15:38 ISTNEET UG 2025, MBBS Admission: नीट यूजी 2025 की तैयारी कर रहे मेडिकल छात्रों के लिए कुछ बातें जान लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर ये मौका छूटा तो अगले साल ही दोबारा इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.Follow us on Google NewsNEET UG से पहले जान लें ये 10 बातें, वर्ना टूट जाएगा डॉक्टर बनने का सपनाNEET UG 2025, NEET exam date: नीट परीक्षा के लिए ये बातें जानना है जरूरी.हाइलाइट्सनीट यूजी 2025 परीक्षा में 180 सवाल होंगे.12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश अनिवार्य हैं.सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे, गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा.NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)की ओर से कराई जाने वाली यह परीक्षा ही मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन दिला सकती है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ वही पाते हैं जो सही रणनीति और जानकारी के साथ तैयारी करते हैं. अगर आप भी नीट यूजी 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो ये 10 जरूरी बातें आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं…1. कब होगी परीक्षा नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई, 2025 को होने की संभावना है. NTA ने घोषणा की है कि यह परीक्षा पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) में होगी, जो एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यह खबर छात्रों के लिए राहत की बात है, क्योंकि पहले ऑनलाइन मोड में कराने की चर्चा हो रही थी.इसलिए नीट की तैयारी के लिए अपना टाइमटेबल भी इसी हिसाब से बनाएं.2. 23 लाख आवेदननीट परीक्षा के लिए इस साल 23 साल से अधिक आवेदन आएं हैं. हालांकि पिछली साल लगभग 32 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस साल नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 7 मार्च, 2025 तक चली. इसके बाद सुधार विंडो (Correction Window) 9 से 11 मार्च तक का समय दिया गया था. आगे की जानकारी के लिए नीट के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नजर रखें.संबंधित खबरेंक्या स्कूल यूनिफॉर्म में JEE मेन परीक्षा दे सकते हैं परीक्षा? समझिए नियमक्या स्कूल यूनिफॉर्म में JEE मेन परीक्षा दे सकते हैं परीक्षा? समझिए नियमJEE Main 2025 सेशन 2 एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोडJEE Main 2025 सेशन 2 एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड3.क्या क्या है जरूरीनीट यूजी परीा के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश अनिवार्य हैं. 12वीं में जनरल कैटेगरी के लिए 50%, OBC/SC/ST के लिए 40%, और PWD के लिए 45% अंक होने जरूरी है.जहां तक उम्र की बात है तो 31 दिसंबर, 2025 तक आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए. नीट के लिए NRI, OCI और विदेशी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें संबंधित प्रमाणपत्र अपलोड करने होते हैं.4. नया सिलेबस और पैटर्नNMC ने नीट 2025 के लिए संशोधित सिलेबस जारी किया है, जिसमें 11वीं और 12वीं के NCERT आधारित टॉपिक्स शामिल हैं. इस बार की परीक्षा में 200 की जगह 180 सवाल होंगे और सभी अनिवार्य होंगे. परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें 720 अंकों के लिए MCQs होंगे. इसमें 360 अंक के सवाल बायोलॉजी के होंगे.वहीं फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए 180-180 अंक मिलेंगे.5.निगेटिव मॉर्किंग होगीनीट की परीक्षा में हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे, लेकिन गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा. अगर कोई अभ्यर्थी किन्हीं सवालों का उत्तर नहीं देता, तो इसका कोई असर नहीं होगा. इसलिए, सटीकता पर ध्यान दें और अनुमान लगाने से बचें, जब तक आपको पूरा यकीन न हो सवालों के जवाब न दें.6. ड्रेस कोड और परीक्षा नियमनीट परीक्षा में हल्के कपड़े और आधी बांह की शर्ट पहनें. लंबी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाने पर बैन है.परीक्षा में उम्मीदवार जूते पहनकर न जाएं बल्कि स्लिपर या कम हील वाली सैंडल पहनें.परीक्षा हॉल में सिर्फ एडमिट कार्ड, फोटो ID, और पासपोर्ट साइज फोटो ले जा सकते हैं. मोबाइल, घड़ी, या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित हैं.7. तैयारी के टिप्सNCERT पर फोकस करें.बायोलॉजी और केमिस्ट्री के लिए NCERT किताबें बहुत उपयोगी हैं.रोजाना मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के पेपर हल करें.180 सवालों को 180 मिनट में हल करने की प्रैक्टिस करें. कमजोर टॉपिक्स को पहले मजबूत करें.8. एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशननीट परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप अप्रैल 2025 के आखिरी हफ्ते में आएगी, और एडमिट कार्ड मई के पहले हफ्ते में जारी होगा. इन्हें डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि तैयार रखें. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें, क्योंकि गेट 1:30 बजे बंद हो जाएंगे.9. काउंसलिंग और कटऑफपरीक्षा के बाद ऑल इंडिया और स्टेट काउंसलिंग होगी. पिछले साल जनरल कैटेगरी का कटऑफ 720 में से 137-720 थाण् टॉप कॉलेज जैसे AIIMS दिल्ली के लिए 650+ स्कोर लाना जरूरी है. अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चॉइस पहले से तैयार रखें.10.कैसे क्रैक करें नीटनीट यूजी 2025 सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि आपके मेडिकल करियर की नींव है. सही जानकारी, मेहनत, और रणनीति के साथ आप इसे क्रैक कर सकते हैं. हर दिन को गिनें, हर सवाल को गंभीरता से लें, और आत्मविश्वास बनाए रखें. आपका सपना डॉक्टर बनने का है, तो अच्छे से तैयारी करें.आपको सफलता जरूर मिलेगी.