चंदौली : वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इसे देखते हुए मुगलसराय में पुलिस हाई अलर्ट पर है. मंगलवार की शाम ही सभी थानों की पुलिस अलर्ट है. मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों की निगरानी पुलिस के स्तर से बढ़ाई गई है. पूरे जिले में दंगा नियंत्रण कानून लागू कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 50 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां पुलिस और पीएसी बल को दंगा नियंत्रक उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया है.मुगलसराय क्षेत्र को सबसे अधिक संवेदनशील मानते हुए यहां 16 प्रमुख पॉइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस तैनातएसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. उन्होंने साफ किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है.