कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपने एक बयान को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है. रविवार को न्यूज18 इंडिया के खास कार्यक्रम डायमंड स्टेस्ट समिट में उन्होंने मुस्लिम आरक्षण, कोर्ट और संविधान को लेकर यह बयान दिया था. इसके बाद भाजपा आक्रामक हो गई और उसने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता संविधान में बदलाव की बात कर रहे हैं. अब शिवकुमार ने साफ किया है कि उनकी बात को गलत समझा गया.विवाद के शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं एक संवेदनशील और वरिष्ठ राजनेता हूं, नड्डा से ज्यादा. मेरे पास बुनियादी समझ है. मैंने कैजुअल तरीके से कहा था कि फैसलों के बाद बदलाव होंगे. मैंने यह नहीं कहा कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और हमें पता है कि संविधान क्या है. मैंने बस इतना कहा था कि कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो संविधान में बदलाव लाते हैं. इस मामले में मैं विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करूंगा.”शिवकुमार ने भाजपा पर उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बारे में कहा, “मीडिया मेरी बात को गलत नहीं बता रहा, बल्कि भाजपा ऐसा कर रही है. ये लोग राजनीति करते हैं और देश को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. भाजपा फर्जी खबरें फैलाने के लिए मशहूर है. मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ूंगा.”संबित पात्रा पर साधा निशानाभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर भी शिवकुमार ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “अगर ये लोग गांधी परिवार का नाम नहीं लेंगे, तो इन्हें नींद नहीं आएगी. मैं इस मामले को निश्चित रूप से कानूनी तरीके से आगे ले जाऊंगा.” उनका इशारा भाजपा की उस रणनीति की ओर था, जिसमें वह कांग्रेस और गांधी परिवार को बार-बार निशाना बनाती है.भाजपा ने दावा किया था कि शिवकुमार ने न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम में मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलने की बात कही. संबित पात्रा ने कहा था, “शिवकुमार ने साफ कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलना पड़े तो हम तैयार हैं. यह बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से खिलवाड़ है.” शिवकुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संविधान का सम्मान करती है और वह कभी भी इसे बदलने की बात नहीं कहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा उनकी बात को गलत तरीके से पेश करके लोगों को भ्रमित कर रही है.