सीतामढ़ी. कहा जाता है कि प्यार यह एक ऐसा रोग है, जिसके लग जाने पर प्रेमी और प्रेमिका को न दिन का पता चलता है और न रात का. प्रेमी जोड़े पर प्यार का नशा पूरे परवान पर चढ़ता है, तो उसे न तो आगे दिखता है और न पीछे. ऐसे जोड़े को समाज क्या कहेगा इसकी तो कोई चिंता ही नहीं रहती है. बहुत से जोड़े ऐसे होते हैं जो प्यार की खातिर किसी भी हद तक चले जाते हैं. पाकिस्तान की युवती खादिजा नूर का मामला कुछ ऐसा ही अनोखा है. यह युवती अपने प्रेमी से मिलने दो देशों की सीमा को लांघकर पाकिस्तान से भारत पहुंची थी, लेकिन तब सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजरों से नहीं बच सकी थी और पकड़ ली गई थी. वह करीब ढाई वर्षों से सीतामढ़ी जेल में बंद रही, लेकिन पिछले 19 मार्च को पटना हाइकोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिल गई.हैदराबाद का रहने वाला है प्रेमी – गौरतलब है कि पाक युवती का प्रेमी सैयद हैदर है, जो भारत के हैदराबाद जा रहने वाला है. दोनों में प्यार संभवत: सोशल मीडिया के जरिए हुआ था. पाक युवती नूर ढाई वर्ष पूर्व नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिले अंतर्गत इंडो-नेपाल के भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पहुंची थी, जहां से एसएसबी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं, हैदराबाद से उसका प्रेमी हैदर भी बॉर्डर पर पहुंचा था और उसे भी पकड़ लिया गया था. कुछ दिनों बाद प्रेमी हैदर को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से ही बेल मिल गयी थी, तो प्रेमिका नूर अब भी जेल में थी और उसे अब हाइकोर्ट पटना से जमानत मिली है.