गाजीपुर : समाजसेवी के द्वारा आयोजित इफ्तारी कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़।
गाज़ीपुर। जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र शादियाबाद के मसूदपुर कस्बा निवासी समाजसेवी असलम सिद्दीकी के द्वारा मसूदपुर,व अन्य कस्बे के रोजेदारों को इफ्तार पार्टी कराई गई इफ्तार पार्टी के दौरान मौके पर भारी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।वही समाजसेवी असलम सिद्दीकी ने बताया कि रमजान के पाक महीने से पहले ही मैंने सोचा था कि इस बार रमजान में रोजेदारों के लिए एक बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन करेगा।और गांव के अलावा आस पास के सभी रोजेदारों को बुला कर इफ्तार कराऊंगा।वैसा ही किया इफ्तार पार्टी करा कर मै काफी खुश हु आय हुए सभी लोगों का समाज सेवी ने तहे दिल से शुक्रिया जो इफ्तार में शामिल हुए लोग हमारे यहां।गौरतलब हो कि रमजान का महीना मुस्लिम भाइयों के लिए रहमत का महीना माना जाता है रमजान में सभी रोजेदार बिना खाए पिए रोजा रखते हैं एक महीने का रोजा पूर्ण होने के बाद ईद पर्व पर मुस्लिम भाइयों के द्वारा एक दूसरे के गिले शिकवे भुलकर गले मिलकर ईद की खुशी मनाते है।इफ्तार पार्टी का आयोजन असलम सिद्दीकी व उनके भाई इरफान सिपाही,शब्लू सिद्दीकी ने किया।वही दोस्त में शमशाद खान,जीशान खान,मो0 आदिल बबलू खान, मोहम्मद फैज,राजू खान, मोनू सोनकर,आजाद खान कतर,सरफराज खान,सलीम, दानिश,मुन्नू रहमानी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अंकित दुबे