रेलवे ने लाखों घरों में बांटी नौकरी, बिहार के लिए तो और बड़ी खुशखबरी, श्रीलंका से लेकर फ्रांस-जर्मनी तक धूम

20रेलवे ने लाखों घरों में बांटी नौकरी, बिहार के लिए तो और बड़ी खुशखबरी, श्रीलंका से लेकर फ्रांस-जर्मनी तक धूमReported by:रवि सिंहEdited by:Manish KumarLast Updated:March 17, 2025, 17:52 ISTIndian Railway News: भारतीय रेल का डंका अब पूरी दुनिया में बज रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संसद में इंडियन रेलवे की उपलब्धियों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है, जिसपर हर भारतीय को गर्व हो…और पढ़ेंFollow us on Google NewsAdvertisementरेलवे ने लाखों घरों में बांटी नौकरी, बिहार के लिए तो और बड़ी खुशखबरीरेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संसद में एक्‍सपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. (फोटो: PTI)हाइलाइट्सइंडियन रेलवे अब दूसरे देशों को कोच निर्यात कर रहा हैलोकोमेटिव यानी इंजन का भी एक्‍सपोर्ट किया जा रहा हैरेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संसद में इसकी जानकारी दीनई दिल्‍ली. भारतीय रेल देशभर में लगातार विस्‍तार कर रहा है. ट्रैक से लेकर बोगी और इंजन तक को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि कम समय में अधिकतम दूरी तय की जा सके. पिछले कुछ साल में रेलवे की ओर से किए गए काम का परिणाम अब दिखने भी लगा है. इंडियन रेलवे अब कोच से लेकर रेल इंजन तक एक्‍सपोर्ट करने लगा है. मेट्रो ट्रेन की बोगियां भी निर्यात की जा रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने संसद में इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है. साथ ही उन्‍होंने रेलवे की तरफ से पिछले 10 साल में दी गई नौकरियों के बारे में भी जानकारी दी है. बता दें कि भारतीय रेल पिछले कुछ साल से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन के बाद अब देश में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है.रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद के बजट सत्र के दौरान बहस में हिस्‍सा लेते हुए इंडियन रेलवे की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी है. रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे किस‍ देश को किस चीज का निर्यात कर रहा है. ब्रिटेन से लेकर फ्रांस, ऑस्‍ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, स्‍पेन रोमानिया जैसे देशों को भारतीय रेल कोच से लेकर इंजन तक एक्‍सपोर्ट कर रहा है. पिछले एक दशक में इंडियन रेलवे ने मैन्‍यूफेक्‍चरिंग की दिशा में उल्‍लेखनीय काम किया है, जिसका असर अब दिख रहा है.बिहार बनेगा ब्रांडरेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने भविष्‍य की योजनाओं पर भी अहम जानकारी दी है. उन्‍होंने सदन में कहा, ‘आने वाले समय में मार्होरा (सारण, बिहार) से लोकोमोटिव्स का निर्यात शुरू होगा, जहां 100 से ज्यादा लोकोमोटिव्स निर्यात किए जाएंगे. जल्द ही लोग दुनिया भर में बिहार में बना लोकोमोटिव देख सकेंगे. इसके अलावा, तमिलनाडु से फोर्ज़ व्हील्स (पहिए) का उत्पादन किया जाएगा और इसका भी निर्यात किया जाएगा. आज हमारे देश से ऑस्ट्रलिया को रेलवे कोच एक्सपोर्ट हो रहा है.’रेलवे ने 10 साल में दी कितनी नौकरियांअश्विनी वैष्‍णव ने इंडियन रेलवे की ओर से युवाओं को दी गई नौकरियों के बारे में भी जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि रेलवे ने पिछले 10 साल में 5 लाख नौकरियां दी हैं. मंत्री ने आगे कहा कि UPA के 10 साल में 4 लाख नौकरियां दी गई थीं. अश्विनी वैष्‍णव ने आगे कहा कि जनसंघ के समय से हमारी प्राथमिकता गरीब, लोअर मिडिल क्‍लास और मिडिल क्‍लास रहा है. कुंभ के दौरान हुए हादसे पर भी उन्‍होंने बड़ी बात कही है. रेल मंत्री ने कहा, ‘ओवरऑल कुम्भ में सब ठीक रहा, एक घटना हुई जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रही. उसकी जांच हाई पावर कमेटी कर रही है. 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ हुई है. आगे ऐसा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.कहां और क्‍यों अटका है कामरेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इस बारे में भी जानकारी दी है, कि रेलवे का काम कहां और क्‍यों अटका है. उन्‍होंने कहा, ‘केरल में रेलवे के फ्लाईओवर में राज्य सरकार का सहयोग मिले तो और जल्दी काम हो. पश्चिम बंगाल में जमीन अधिग्रहण में बहुत दिक्कत आती है. कानून व्यवस्था का मसला आ जाता है. कुछ जगहों पर रेल प्रोजेक्ट के लिए बंगाल सरकार को ज़मीन देनी है, वो नहीं मिल पा रही है. हरियाणा, राजस्थान, एमपी जैसे राज्‍यों में तेजी से काम हो रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!