ATM Theft: अलवर में शातिर चोर का कारनामा, 5 रुपये के देसी जुगाड़ से उड़ा दिए लाखों, टेक्निक देखकर रह जाएंगे हैरान

अलवर. अगर आप भी एटीएम मशीन से पैसे निकालना जाते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि अब एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर चोरों ने नया तरीका अपना लिया है. हाल ही में भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ आठवी पास है. लेकिन उसका दिमाग किसी बड़े इंजीनियर से कम नहीं है.लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करता था चोर भिवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से ऐसे औजार बरामद किए हैं जो एटीएम मशीन को बड़े शातिर तरीके से तोड़ते हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन तीन क्लिप पत्तीनुमा बरामद की है. आरोपी ने इस औजार का आविष्कार सिर्फ एटीएम से पैसे निकालने के लिए किया है. लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन तो डालते थे लेकिन आठवीं पास आरोपी के आविष्कार के सामने सब विफल हो जाता था और बाद में आरोपी एटीएम बूथ में पहुंचकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर लिया करता था.सीसीटीवी के आधार पर अपराधी हुआ गिरफ्तारथानाधिकारी सत्यनारायण ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि 11 मार्च को धारूहेड़ा निवासी प्रेम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि भिवाड़ी के साथलका गांव स्थित हिटाची का एटीएम बूथ लगा हुआ है. जिसमे कुछ लोगो ने एटीएम के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोपानकी के कारंडा गांव निवासी तालिम को गिरफ्तार किया है.पैसे बाहर आने से रोकने के लिए देसी जुगाड़पकड़े गए आरोपी के पास तीन स्टील की पत्तियां मिली है जिनके आगे पेंसिल की नुकीली नॉब बना रखी है. पकड़ा गया आरोपी इस देशी औजार को एटीएम में लगाकर लोगों के पैसे बाहर आने से रोक दिया करता था और बाद में पैसे निकालकर चला जाता था. हालांकि इसके पीछे जितने लोग शामिल है उनकी तलाश में अब पुलिस लगी हुई है.,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!