20Vastu Tips: गलती से भी घर की इस जगह पर बैठकर न करें भोजन, हो जाएंगे कंगाल! नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मीWritten by:Mohit MohitLast Updated:March 13, 2025, 15:52 ISTVastu Tips: वास्तु शास्त्र वास्तुकला का प्राचीन विज्ञान है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र में रहने से लेकर भोजन करने तक के बारे में बताया गय…और पढ़ेंFollow us on Google NewsADVERTISEMENTगलती से भी घर की इस जगह पर बैठकर न करें भोजन, हो जाएंगे कंगाल!गलती से भी घर की इस जगह पर बैठकर न करें भोजनहाइलाइट्सदरवाजे की चौखट पर भोजन करना अशुभ होता है.बिस्तर पर बैठकर भोजन करना स्वास्थ्य और धन के लिए हानिकारक है.पूजा स्थल के पास भोजन करने से देवी-देवताओं का अपमान होता है.Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हमारे जीवन के हर पहलू के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से सुख-समृद्धि आती है. विशेष रूप से भोजन करने को लेकर भी कुछ खास नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु के अनुसार, स्वस्थ भोजन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है, लेकिन उतना ही ज़रूरी है कि हम सही स्थान पर खाना खाएं. अगर हम सही स्थान पर बैठकर खाना खाते हैं, तो ऊर्जा हमारे पक्ष में काम करेगी और अगर नहीं, तो चीजें हमारे लिए गलत हो सकती हैं. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा से जानते हैं वह कौन सी जगह है, जहां भोजन करना अशुभ माना जाता है.दरवाजे की चौखट पर भोजनवास्तु शास्त्र के अनुसार, दरवाजे की चौखट या दहलीज पर भोजन करना अशुभ होता है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और धन की हानि होती है. यह स्थान देवी-देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए इस जगह पर बैठकर भोजन करना माता लक्ष्मी का अपमान होता है.बिस्तर पर बैठकर भोजनबिस्तर पर बैठकर भोजन करना स्वास्थ्य और आर्थिक दृष्टि से हानिकारक होता है. यह आदत न केवल वास्तु दोष पैदा करती है, बल्कि मानसिक तनाव और धन हानि का कारण भी बनती है.पूजा स्थान के पास भोजनघर के पूजा स्थल के पास बैठकर भोजन करना भी अशुभ माना गया है. ऐसा करने से देवी-देवताओं का अपमान होता है और घर की सुख-समृद्धि में बाधा आती है.टूटे-फूटे या गंदे स्थान पर भोजनवास्तु शास्त्र के अनुसार, गंदे और टूटे-फूटे स्थान पर भोजन करना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इससे घर में आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.रसोई में गैस चूल्हे के पास भोजनरसोई में चूल्हे के पास बैठकर भोजन करना भी अशुभ माना जाता है. इससे परिवार में कलह और धन हानि की स्थिति उत्पन्न होती है.ये भी पढ़ें- Kainchi Dham: नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम से ये चीजें लाना बिल्कुल भी न भूलें, बदल जाएगी किस्मत !वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़े इन नियमों का पालन करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसलिए इन स्थानों पर भोजन करने से बचना चाहिए और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए स्वच्छ और शुभ स्थान पर ही भोजन करना चाहिए.