Bloodbath in Share Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार की शुरुआत थोड़ी खराब रही. अमेरिकी बाजार में कल भारी गिरावट के बाद आज निफ्टी और सेंसेक्स भी गिरावट के साथ खुले. हालांकि, बाजार में अब निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है, और क्वालिटी शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है. मार्केट पर आज सबसे ज्यादा दबाव इंडसइंड बैंक और आईटी शेयरों ने बनाया है. एक बुरी खबर के चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में 10 फीसदी का लोक्यों बुरी तरह गिरा इंडसइंड बैंक शेयर
इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट उस बुरी खबर के बाद हुई, जिसमें बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों की जानकारी दी है. इंडसइंड बैंक ने 10 मार्च को दी गई सूचना में कहा कि उसने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के कुछ हिस्सों से संबंधित प्रोसेस की आंतरिक समीक्षा की. इस दौरान इन खातों में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं. इससे बैंक को नेटवर्थ पर 2.35 प्रतिशत का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अनुमान है.
आईटी शेयरों पर दबाव क्यों?
इंफोसिस, विप्रो समेत देश के दिग्गज आईटी शेयरों में आज गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका में मंदी का खतरा है. कल अमेरिकी टेक शेयरों का इंडेक्स नैस्डेक 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया. चूंकि, भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है इसलिए निवेशकों की चिंता बढ़ने लगी है.अर सर्किट लग गया है. वहीं, अमेरिकी में मंदी की आंशका के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स पौने 2 फीसदी तक टूट गया है.