युवक का गठीला बदन देख युवती हुई दीवानी, झट से की शादी, फिर मां को फोन कर कहा- ‘मेरा पति…’

असरगंज (मुंगेर): बिहार से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पहले प्यार किया. फिर शादी की और उसके बाद सबको बताया कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई. मगर, जब पुलिस ने जांच पड़ताल की कुछ और ही मामला सामने आया. इसे जानकर हर कोई हैरान है कि कोई ऐसा भी कर सकता है क्या…कुशवाहा टोला की खबरघटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव स्थित कुशवाहा टोला की है. जवानी की दहलीज पर चढ़ते ही युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया. दो साल शादी को हुए थे. अभी 20 साल की हुई थी वह. नर्स बनकर समाज की सेवा करना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले तैयार नहीं थे. इस पर वह गुस्सा होकर मायके चली गई. मगर, पति वापस ले आया. फिर अचानक मायके वालों को बताया कि वह किसी दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई है. हालांकि, मायके वालों को यकीन नहीं हुआ. पुलिस पर दबाव बनाने लगे. पति से सख्ती हुई तो उसकी कहानी झूठी निकली.सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर20युवक का गठीला बदन देख युवती हुई दीवानी, झट से की शादी, फिर मां को फोन कर कहा- ‘मेरा पति…’Written by:काव्‍या मिश्राLast Updated:March 10, 2025, 17:25 ISTBihar News: बिहार से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक युवती ने प्यार किया फिर शादी की. मगर 2 साल बाद ही दोनों के बीच कुछ ऐसा हो गया कि सब सुनकर दंग हैं.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTयुवक का गठीला बदन देख हुई दीवानी, झट से की शादी, फिर मां को फोन कर कहा- पति…पत्नी को मार टंकी में छिपाया.हाइलाइट्सपति ने पत्नी की हत्या कर शव शौचालय में छुपाया.पुलिस ने पति आशीष को हिरासत में लिया.अमीषा नर्स बनना चाहती थी, ससुराल वाले तैयार नहीं थे.असरगंज (मुंगेर): बिहार से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पहले प्यार किया. फिर शादी की और उसके बाद सबको बताया कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई. मगर, जब पुलिस ने जांच पड़ताल की कुछ और ही मामला सामने आया. इसे जानकर हर कोई हैरान है कि कोई ऐसा भी कर सकता है क्या…कुशवाहा टोला की खबरघटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव स्थित कुशवाहा टोला की है. जवानी की दहलीज पर चढ़ते ही युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया. दो साल शादी को हुए थे. अभी 20 साल की हुई थी वह. नर्स बनकर समाज की सेवा करना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले तैयार नहीं थे. इस पर वह गुस्सा होकर मायके चली गई. मगर, पति वापस ले आया. फिर अचानक मायके वालों को बताया कि वह किसी दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई है. हालांकि, मायके वालों को यकीन नहीं हुआ. पुलिस पर दबाव बनाने लगे. पति से सख्ती हुई तो उसकी कहानी झूठी निकली.सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहरसंबंधित खबरेंविपदा आ जाती है…बिहार के इस गांव में होली नहीं मनाते हैं लोग, गजब है मान्यताविपदा आ जाती है…बिहार के इस गांव में होली नहीं मनाते हैं लोग, गजब है मान्यतापति ने छुपा कर रखी थी यह बात, अचानक एक रात खुल गया सारा भेद, पत्नी के उड़े होशपति ने छुपा कर रखी थी यह बात, अचानक एक रात खुल गया सारा भेद, पत्नी के उड़े होशभागलपुर शहर से 40KM दूरी पर बनेगा एयरपोर्ट, बैजनाथ धाम जाने में होगी आसानीभागलपुर शहर से 40KM दूरी पर बनेगा एयरपोर्ट, बैजनाथ धाम जाने में होगी आसानीBihar Weather Today: चक्रवाती परिसंचरण का असर हुआ कम, आज बारिश होने की संभावनाBihar Weather Today: चक्रवाती परिसंचरण का असर हुआ कम, आज बारिश होने की संभावनाबदबू न आए इसलिए किया ये…हकीकत ऐसी कि रूह कांप जाए. उसने पत्नी को मारकर शौचालय की टंकी में डाल दिया था. फिर मिट्टी-भूसे से ढंकने के बाद सीमेंट की परत चढ़ा दी, ताकि दुर्गंध नहीं आए. पुलिस ने बीती रात मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव पहुंच कर 3 दिन पहले शौचालय की टंकी में दबाए शव को को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया.2 साल पहले की थी शादीअमीषा भारती बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की रहने वाली थी. उसने 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था. अमीषा का विवाह आशीष कुमार से हुआ था, जो असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव के कुशवाहा टोला का निवासी है. शादी के एक साल बाद से ही अमीषा और उसके ससुरालवालों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा. कुछ महीने पहले अमीषा अपने मायके गई थी और फिर 4 मार्च को अपने पति आशीष के साथ वापस ससुराल लौटी थी. इसके बाद आशीष ने अपने ससुरालवालों को अचानक फोन कर बताया कि अमीषा किसी लड़के के साथ घर से भाग गई है. इसके बाद तलाश शुरू हुई, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो मायके वालों ने असरगंज थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई.खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा, होगा पैसा ही पैसापुलिस की छानबीन में आया सचपुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शक के आधार पर अमीषा के पति आशीष को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ और यह पता चला कि आशीष ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी. दरअसल, अमीषा की इच्छा थी कि वह नर्स बने और इसके लिए एक साल पहले उसके परिवार ने उसे झारखंड के जमशेदपुर स्थित गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलवाया था. हालांकि, ससुरालवाले उसे पढ़ाई के लिए खर्च देने को तैयार नहीं थे. वे चाहते थे कि उसके मायके वाले इसके खर्च को उठाएं, लेकिन अमीषा को यह पसंद नहीं था और इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजाकुछ महीने पहले अमीषा ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि उसका पति उसे मारपीट करता है. इसके बाद से स्थिति और खराब हो गई थी. पुलिस ने अमीषा के पति आशीष कुमार और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. घर के अन्य सदस्य फरार हैं. थानाध्यक्ष धरवेंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.राजकुमार सिंह/वैशाली. वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के धाने गोरौल गांव में पान की खेती से किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. इस गांव में 80 प्रतिशत लोग पान की खेती पर निर्भर हैं. पान की खेती के लिए मशहूर इस गांव की चमक बरकरार है. धाने गोरौल गांव में बड़े पैमाने पर पान की खेती होती है और किसान इसे नगदी फसल मानते हैं. यहां के हरे पान की मांग काफी है और कई किसान इससे जुड़े हुए हैं. इस गांव की खुशहाली पान की खेती से ही है. यहां से पान मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया सहित दर्जनों जिलों में भेजे जाते हैं.यहां के किसानों का मानना है कि उनके पूर्वज भी पान की खेती करते थे और वे उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. पान की खेती अगस्त महीने में होती है और इसमें काफी मेहनत लगती है. अगर मौसम साथ दे तो एक बार की गई पान की खेती 5 साल तक बरकरार रहती है.पूर्वजों के काम को बढ़ा रहे आगेवाल्मीकि प्रसाद बताते हैं कि उनके जन्म से पहले से ही उनके यहां हरा पत्ता पान की खेती होती आ रही है. रोजगार न मिलने पर उन्होंने भी पूर्वजों के काम को आगे बढ़ाना शुरू किया. वे पान तैयार कर मुजफ्फरपुर में सप्लाई करते हैं या व्यापारी खुद खेत से पान ले जाते हैं. इस पैसे से वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और घर-परिवार चलाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!