यूपी के सलोन में एक विवाहिता ने अपने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है।दहेज में दो लाख नगदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए एक परिवार ने अपना सबकुछ बेच दिया।लेकिन दहेज लोभियों का पेट ना भर सका।शादी के चार साल बाद पति सास ससुर ने महज दो लाख नगदी को लेकर विवाहिता की जिंदगी नर्क बना कर रख दी।क्षेत्र के राजापुर चकबीबी गांव की रहने वाली साधना तिवारी की शादी लवाना भवानीगंज जनपद प्रतापगढ़ निवासी धर्मेंद्र तिवारी पुत्र कृष्णा तिवारी के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी।विवाहिता ने बताया कि दहेज में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया था। लेकिन पति धर्मेंद्र, ससुर कृष्णा तिवारी, सास विमला देवी, देवर धनन्जय और ज्ञानेंद्र तिवारी संतुष्ट नहीं हुए।आरोप है कि 17फरवरी को दोपहर दो बजे के लगभग उसके पति उसके साथ मारपीट करने लगे।विरोध करने पर सभी विपक्षियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई।इसके बाद यह कहकर घर से निकाल दिया कि जब दो लाख रुपये लेकर आओगी तो घर मे आना।कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता