नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शाहदरा जिले में एक ड्रग्स और हथियार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को 461 ग्राम हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के लीला होटल के पास से की है.दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बड़ा गिरोह ड्रग और हथियार सप्लाई करने आ रहा है. पुलिस ने लीला होटल के पास जाल बिछाया. एक सिल्वर रंग की ऑक्टेविया कार (रजिस्ट्रेशन नंबर OD05H0015) होटल की तरफ आती दिखाई दी. मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, टीम ने पुष्टि की कि कार में सवार व्यक्ति ही हेरोइन की तस्करी में शामिल है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ (33 वर्ष) निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली के रूप में हुई है.दिल्ली पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तारदिल्ली पुलिस को हेरोइन की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जांच के बाद, एसएचओ आनंद विहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई दीपक कुमार, एचसी सोनू कुमार, एचसी विकास और सीटी राहुल शामिल थे. यह ऑपरेशन जगदीश प्रसाद, एसीपी/विवेक विहार और डीसीपी/शाहदरा की देखरेख में चलाया गया.20Delhi Crime News: दिल्ली में ड्रग्स-हथियार रैकेट का भंडाफोड़, लीला होटल के पास से एक तस्कर गिरफ्तारReported by:News18 HindiAgency:News18HindiLast Updated:March 05, 2025, 20:07 ISTDelhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में ड्रग्स और हथियार रैकेट का भंडाफोड़ कर मोहम्मद आसिफ को 461 ग्राम हेरोइन और 9 एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. हेरोइन की कीमत 1.10 करोड़ रुपये है.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTDelhi: ड्रग्स-हथियार रैकेट का भंडाफोड़, लीला होटल के पास से एक तस्कर गिरफ्तारदिल्ली पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. (file photo)नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शाहदरा जिले में एक ड्रग्स और हथियार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर को 461 ग्राम हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के लीला होटल के पास से की है.दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बड़ा गिरोह ड्रग और हथियार सप्लाई करने आ रहा है. पुलिस ने लीला होटल के पास जाल बिछाया. एक सिल्वर रंग की ऑक्टेविया कार (रजिस्ट्रेशन नंबर OD05H0015) होटल की तरफ आती दिखाई दी. मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, टीम ने पुष्टि की कि कार में सवार व्यक्ति ही हेरोइन की तस्करी में शामिल है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ (33 वर्ष) निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली के रूप में हुई है.दिल्ली पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तारदिल्ली पुलिस को हेरोइन की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जांच के बाद, एसएचओ आनंद विहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई दीपक कुमार, एचसी सोनू कुमार, एचसी विकास और सीटी राहुल शामिल थे. यह ऑपरेशन जगदीश प्रसाद, एसीपी/विवेक विहार और डीसीपी/शाहदरा की देखरेख में चलाया गया.संबंधित खबरेंबांग्लादेशी को देश में घुसने.. CM रेखा गुप्ता और दिल्ली पुलिस से क्या बोले शाहबांग्लादेशी को देश में घुसने.. CM रेखा गुप्ता और दिल्ली पुलिस से क्या बोले शाहबच्चे फूट-फूटकर रोए, बड़ों का गला भी रूंधा; दिल्ली पुलिस ने ऐसा क्या कर डाला!बच्चे फूट-फूटकर रोए, बड़ों का गला भी रूंधा; दिल्ली पुलिस ने ऐसा क्या कर डाला!15 साल पुरानी कार लेकर पहुँचे तो नहीं मिलेगा पेट्रोल पर जानिए पकड़ेंगे कैसे15 साल पुरानी कार लेकर पहुँचे तो नहीं मिलेगा पेट्रोल पर जानिए पकड़ेंगे कैसेगेस्ट हाउस में बताया करता हूं शाल का बिजनेस, अचानक पहुंची पुलिस तो खुला राजगेस्ट हाउस में बताया करता हूं शाल का बिजनेस, अचानक पहुंची पुलिस तो खुला राजदिल्ली पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 461 ग्राम हेरोइन और 9 एमएम पिस्तौल के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए. मामले में आनंद विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सप्लाई चेन के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है. इसके साथ ही, अवैध ड्रग्स और हथियार के स्रोत का पता लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उसने हेरोइन फैज नाम के एक व्यक्ति से खरीदी थी, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रहता है. पुलिस सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है.