Bihar Budget 2025. बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार बजट 2025 पेश कर दिया है. चुनावी साल को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों पर सौगातों की बौछार कर दी है और बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इस बार बजट का आकार 3 लाख करोड़ के पार कर गया है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस बार नीतीश सरकार का बजट बढ़ते हुए 3 लाख 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ और नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके संकल्प की तारीफ की. चुनावी साल को देखते हुए इस बार के बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट से लेकर महिला हाट खोलने तक का बजट में प्रावधान किया गया है.वहीं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट में बड़ी घोषणा करते हुए बिहार के बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की गयी है. इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट को अगले तीन महीने के अंदर शुरू करने का ऐलान किया गया है. बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पूर्णिया हवाईअड्डे का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ेगा. बिहार की सरकार ने फैसला किया है कि राजगीर में सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. वहीं वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा, और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी.बिहार बजट की बड़ी बातें
राजकोषीय घाटा निर्धारित सीमा तीन फीसदी के अधीन है.
मौजूदा वर्ष से अगले साल का बजट 38 हजार करोड़ अधिक है.
आर्थिक सेवा में 25 हजार 262 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ तय किया गया है.
2819 करोड़ रुपये का लोन चुकाएगी.
इसमें से 1600 करोड़ केंद्र को देना है.
किस विभाग के लिए कितनी राशि
शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य विभाग पर 20335 करोड़ रुपये
सड़कों पर 17908 करोड़ रुपये
गृह विभाग को 17831 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास विभाग को 16043 करोड़ रुपये
ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ रुपये