राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से अटैक की थी साजिश, पाक ISI कर रही थी मदद, आतंकी अब्दुल रहमान का खुलासा

20राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से अटैक की थी साजिश, पाक ISI कर रही थी मदद, आतंकी अब्दुल रहमान का खुलासाReported by:आनंद तिवारीEdited by:Prashant RaiLast Updated:March 03, 2025, 15:02 ISTRam Mandir Attack News: जानकारी के मुताबिक आतंकी अब्दुल कई जमात से जुड़ा हुआ है. अब्दुल रहमान फ़ैजाबाद में मटन शॉप चलाता है और पेश से ऑटो चालक भी है.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTराम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से अटैक की थी साजिश, पाक ISI कर रही थी मददराम मंदिर पर हमले की प्लानिंग.हाइलाइट्सअब्दुल रहमान ने राम मंदिर पर हमले की साजिश रची थी.आईएसआई ने अब्दुल रहमान को हमले के लिए तैयार किया था.सुरक्षा एजेंसियों ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया.अयोध्याः हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़े गए संदिग्ध अब्दुल रहमान को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां के सूत्रों के मुताबिक अब्दुल रहमान के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करवाने की प्लानिंग कर रही थी. इसके लिए आईएसआई ने अब्दुल रहमान को तैयार किया था.अब्दुल रहमान ISI के टच में था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी अब्दुल कई जमात से जुड़ा हुआ है. अब्दुल रहमान फ़ैजाबाद में मटन शॉप चलाता है और पेश से ऑटो चालक भी है. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या लगातार आतंकियों के निशाने पर है. हालांकि अब्दुल को गिरफ्तार करके जांच एजेंसियों ने ISI की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.आतंकी अब्दुल रहमान की प्लानिंग थी कि हैंड ग्रेनेड के जरिए अयोध्या राममंदिर पर अटैक कर बड़ी तबाही मचाई जा सके. साजिश के तहत अब्दुल ने कई बार राम मंदिर की रेकी की थी और तमाम जानकारी पाकिस्तान ISI के साथ साझा भी की. फ़ैजाबाद से ट्रेन से अब्दुल पहले फरीदाबाद पहुँचा था. आतंकी अब्दुल रहमान को फिर एक हैंडलर्स ने हैंड ग्रेनेड दिए, जिसे वापस लेकर ट्रेन से अयोध्या जाना था. हालांकि प्लान सफल होता, उससे पहले सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संदिग्ध आतंकी को दबोच लिया.अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का निवासी है और कथित रूप से एक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. पूछताछ के दौरान उसने पाली इलाके के खंडहर मकान में छुपाए गए हथियारों की जानकारी दी, जिसके बाद एटीएस और फरीदाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गुजरात एटीएस की टीम रविवार शाम पाली इलाके में पहुंची, जहां उस इलाक़े में फ़रीदाबाद पुलिस भी तैनात रहा. इस दौरान किसी भी सिविलियन को इलाके में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई. सूत्रों के अनुसार, टीम ने करीब चार घंटे तक खंडहर मकान की गहन जांच की और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!