IDAS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए इंडियन डिफेंस एकाउंट्स सर्विस (IDAS) में ऑफिसर बनते हैं. इसके बाद उनके काम के अनुभव के आधार पर उनका प्रमोशन होता है. अभी हाल ही में डॉ. मयंक शर्मा (IDAS Dr Mayank Sharma) को कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (CGDA) बना गया है. उन्होंने 1 मार्च, 2025 को अपना पदभार ग्रहण किया है. उनका इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS) में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.1989 बैच के हैं IDAS ऑफिसर1989 बैच के अधिकारी डॉ. शर्मा ने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. इनमें डिफेंस फाइनेंस मैनेजमेंट, अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति और रणनीतिक नीति निर्माण शामिल हैं. CGDA बनने से पहले डॉ. शर्मा ने डिफेंस अकाउंट्स डिपार्टमेंट सहित कई सरकारी पदों पर काम किया है. इसके अलावा वह कैबिनेट सचिवालय में एक प्रमुख पद पर कार्यरत रहे और भारत का इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया.अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्वCGDA डॉ. शर्मा ने वियना में भारतीय दूतावास के वाणिज्य दूतावास डिवीजन के प्रमुख के रूप में भी काम किया है. डॉ. शर्मा सभी वाणिज्य दूतावास मामलों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने UNODC में हाई लेवल भारतीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व भी किया है. इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक मंचों पर भारत की भूमिका को सशक्त किया है.कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स (CGDA) की भूमिकाकंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेन्स अकाउंट्स (CGDA) डिफेंस अकाउंट्स डिवीजन (DAD) की देखरेख करता है. यह भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य डिफेंस संगठनों के फाइनेंस पहलुओं का मैनेजमेंट करता है. यह विभाग भारत सरकार के सबसे पुराने संगठनों में से एक है और इसका जन्म ईस्ट इंडिया कंपनी के सेना सैलरी मास्टर्स से जुड़ी हुई है. पहला वेतन मास्टर 1750 में नियुक्त किया गया था.