फ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, उसी ने कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो फिर

ग्वालियर. सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती करना युवक के लिए आफत बन गई. दोस्ती का हवाला देकर उसे मुरैना के कैलारस से ग्वालियर बुलाया. फिर गनप्वाइंट पर घर में बंधक बनाकर उसके कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया. उसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी. करीब 3-4 घंटे तक बदमाशों के शिकंजे में रहने के बाद युवक छूटा तो पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने बताया कि मुरैना कैलारस निवासी प्रदीप धाकड़ की ग्वालियर किला गेट निवासी निर्मल राय से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों में बात होती रहती थी. इस दौरान निर्मल बातों में उसकी माली हालत की जानकारी लेता था. निर्मल ने उसे रूबरू मिलने की जिद की थी इसलिए वहां कैलारस से ग्वालियर आया था. बहोडापुर से निर्मल उसे अपने साथ ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला गेट पर घर ले गया. लेकिन इससे पहले निर्मल ने अपने युसुफ खान और जसपाल कुशवाह और दो अन्य साथियों के साथ उसे लूटने का प्लान बना लिया था. जब वहां निर्मल के ठिकाने पर पहुंचा तो युसुफ खान और जसपाल सिंह भी आ गए. इन लोगों ने तमंचा अड़ाकर उसे बंधक बना लिया.कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया फिर मांगे 50 हजारASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने कहा कि शिकायत कर्ता ने बताया है कि यहां जबरिया उसके कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया. फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर घर से 50 हजार रुपया मंगाने को कहा. बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर कहा घर वालों से कहो तुहारा एक्सीडेंट हुआ है. इसे रफा दफा करने के लिए एक हजार रुपए की जरूरत है वरना पुलिस पकड़ लेगी. इसके लिए वह राजी हो गया तो बदमाशों की डिमांड बढ़ती गई इन लोगों ने फिर 10 हजार, 25 हजार और सबसे अंत में 50 हजार रुपए मंगाने की जिद की.20Gwalior News: फ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, उसी ने कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो फिर…Reported by:सुशील कौशिकEdited by:Sumit varmaAgency:News18HindiLast Updated:February 24, 2025, 20:02 ISTGwalior Crime News: एमपी के ग्‍वालियर से चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक युवक को उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने बंधक बना लिया. यहां उसके कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया और फिर 50 हजार रुपए मांगे. पुलिस ने बत…और पढ़ेंFollow us on Google NewsADVERTISEMENTफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, उसी ने कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो फिर…ग्‍वालियर पुलिस ने 3 युवकों को अरेस्‍ट कर लिया है.हाइलाइट्ससोशल मीडिया दोस्त ने युवक को बंधक बनाकर 50 हजार की फिरौती मांगी.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो फरार.युवक का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई.ग्वालियर. सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती करना युवक के लिए आफत बन गई. दोस्ती का हवाला देकर उसे मुरैना के कैलारस से ग्वालियर बुलाया. फिर गनप्वाइंट पर घर में बंधक बनाकर उसके कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया. उसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी. करीब 3-4 घंटे तक बदमाशों के शिकंजे में रहने के बाद युवक छूटा तो पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने बताया कि मुरैना कैलारस निवासी प्रदीप धाकड़ की ग्वालियर किला गेट निवासी निर्मल राय से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों में बात होती रहती थी. इस दौरान निर्मल बातों में उसकी माली हालत की जानकारी लेता था. निर्मल ने उसे रूबरू मिलने की जिद की थी इसलिए वहां कैलारस से ग्वालियर आया था. बहोडापुर से निर्मल उसे अपने साथ ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला गेट पर घर ले गया. लेकिन इससे पहले निर्मल ने अपने युसुफ खान और जसपाल कुशवाह और दो अन्य साथियों के साथ उसे लूटने का प्लान बना लिया था. जब वहां निर्मल के ठिकाने पर पहुंचा तो युसुफ खान और जसपाल सिंह भी आ गए. इन लोगों ने तमंचा अड़ाकर उसे बंधक बना लिया.कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया फिर मांगे 50 हजारASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने कहा कि शिकायत कर्ता ने बताया है कि यहां जबरिया उसके कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया. फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर घर से 50 हजार रुपया मंगाने को कहा. बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर कहा घर वालों से कहो तुहारा एक्सीडेंट हुआ है. इसे रफा दफा करने के लिए एक हजार रुपए की जरूरत है वरना पुलिस पकड़ लेगी. इसके लिए वह राजी हो गया तो बदमाशों की डिमांड बढ़ती गई इन लोगों ने फिर 10 हजार, 25 हजार और सबसे अंत में 50 हजार रुपए मंगाने की जिद की.संबंधित खबरेंहैलो नेपाल सरकार.. आपके दो नागरिक यहां जवाब का इंतजार कर रहे हैं, ध्‍यान दीजिएहैलो नेपाल सरकार.. आपके दो नागरिक यहां जवाब का इंतजार कर रहे हैं, ध्‍यान दीजिएउम्र 17 साल, बन गया चपरासी, इस यूनिवर्सिटी में नौकरी के नाम पर हुआ फ्रॉडउम्र 17 साल, बन गया चपरासी, इस यूनिवर्सिटी में नौकरी के नाम पर हुआ फ्रॉड7 साल के शिवाय से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- शाबाश बेटा7 साल के शिवाय से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- शाबाश बेटाआधी रात शख्स को घर में मिला पत्र, डरते-डरते खोला लेटर, पढ़ते ही उड़ी नींदआधी रात शख्स को घर में मिला पत्र, डरते-डरते खोला लेटर, पढ़ते ही उड़ी नींदऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए क्यूआर कोड दियाप्रदीप से ऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए उसके सोशल मीडिया दोस्त निर्मल ने क्यूआर कोड दिया था. लेकिन लगातार पैसों की मांग देखकर प्रदीप के परिवार को शक हुआ तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की. तब बदमाश भांप गए कि मामला बिगड सकता है तो प्रदीप को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद वहां थाने पहुंचा और पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी फरार हो गए.20

Gwalior News: फ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, उसी ने कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो फिर…

Reported by:

Edited by:

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 24, 2025, 20:02 IST

Gwalior Crime News: एमपी के ग्‍वालियर से चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक युवक को उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने बंधक बना लिया. यहां उसके कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया और फिर 50 हजार रुपए मांगे. पुलिस ने बत…और पढ़ें

Follow us on Google News

ADVERTISEMENT

फ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, उसी ने कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो फिर...

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया दोस्त ने युवक को बंधक बनाकर 50 हजार की फिरौती मांगी.
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो फरार.
  • युवक का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई.

ग्वालियर. सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती करना युवक के लिए आफत बन गई. दोस्ती का हवाला देकर उसे मुरैना के कैलारस से ग्वालियर बुलाया. फिर गनप्वाइंट पर घर में बंधक बनाकर उसके कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया. उसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी. करीब 3-4 घंटे तक बदमाशों के शिकंजे में रहने के बाद युवक छूटा तो पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने बताया कि मुरैना कैलारस निवासी प्रदीप धाकड़ की ग्वालियर किला गेट निवासी निर्मल राय से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों में बात होती रहती थी. इस दौरान निर्मल बातों में उसकी माली हालत की जानकारी लेता था. निर्मल ने उसे रूबरू मिलने की जिद की थी इसलिए वहां कैलारस से ग्वालियर आया था. बहोडापुर से निर्मल उसे अपने साथ ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला गेट पर घर ले गया. लेकिन इससे पहले निर्मल ने अपने युसुफ खान और जसपाल कुशवाह और दो अन्य साथियों के साथ उसे लूटने का प्लान बना लिया था. जब वहां निर्मल के ठिकाने पर पहुंचा तो युसुफ खान और जसपाल सिंह भी आ गए. इन लोगों ने तमंचा अड़ाकर उसे बंधक बना लिया.

कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया फिर मांगे 50 हजार
ASP ग्वालियर निरजंन शर्मा ने कहा कि शिकायत कर्ता ने बताया है कि यहां जबरिया उसके कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया. फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर घर से 50 हजार रुपया मंगाने को कहा. बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर कहा घर वालों से कहो तुहारा एक्सीडेंट हुआ है. इसे रफा दफा करने के लिए एक हजार रुपए की जरूरत है वरना पुलिस पकड़ लेगी. इसके लिए वह राजी हो गया तो बदमाशों की डिमांड बढ़ती गई इन लोगों ने फिर 10 हजार, 25 हजार और सबसे अंत में 50 हजार रुपए मंगाने की जिद की.

संबंधित खबरें

ऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए क्यूआर कोड दिया
प्रदीप से ऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए उसके सोशल मीडिया दोस्त निर्मल ने क्यूआर कोड दिया था. लेकिन लगातार पैसों की मांग देखकर प्रदीप के परिवार को शक हुआ तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की. तब बदमाश भांप गए कि मामला बिगड सकता है तो प्रदीप को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद वहां थाने पहुंचा और पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी फरार हो गए.ऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए क्यूआर कोड दियाप्रदीप से ऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए उसके सोशल मीडिया दोस्त निर्मल ने क्यूआर कोड दिया था. लेकिन लगातार पैसों की मांग देखकर प्रदीप के परिवार को शक हुआ तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की. तब बदमाश भांप गए कि मामला बिगड सकता है तो प्रदीप को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद वहां थाने पहुंचा और पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी फरार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!