मुंबई. मुंबई में एक शादी समारोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को अपने चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ एक हल्के-फुल्के पल साझा करते देखा गया. इससे महाराष्ट्र के निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से अलग हुए चचेरे भाइयों के बीच संभावित सुलह को लेकर नई अटकलें तेज हो गई हैं.ठाकरे बंधुओं को रविवार शाम को अंधेरी में एक सरकारी अधिकारी, महेंद्र कल्याणकर के बेटे की शादी में एक साथ देखा गया. ये दो महीनों में उनकी तीसरी सार्वजनिक मुलाकात थी. जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में नरमी की अटकलें और तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर साझा की गई दोनों नेताओं की तस्वीरों में उन्हें एक-दूसरे के साथ हंसते हुए देखा जा सकता है. जिससे निकाय चुनावों से पहले संभावित समझौते के बारे में अटकलें और बढ़ गई हैं.ठाकरे बंधुओ की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सत्तारूढ़ महायुती और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों गुटों के भीतर तनाव की अटकलें हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि राज्य में आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए मनसे और शिवसेना (यूबीटी) अपने राजनीतिक मतभेदों को सुलझाना चाह सकते हैं. जिनमें बड़े बजट से से भरपूर बृहन्मुंबई महानगरपालिका भी शामिल है. हालांकि, निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है.इससे पहले दिसंबर 2024 में, राज ठाकरे ने बांद्रा में रश्मि ठाकरे के भतीजे, शौनक पाटणकर के विवाह समारोह में भाग लिया था. हालांकि, राज और उद्धव कथित तौर पर अलग-अलग समय पर पहुंचे और उनकी मुलाकात नहीं हुई. कुछ दिनों बाद, दोनों भाई दादर में राज ठाकरे की बहन जयवंती ठाकरे-देशपांडे के बेटे की शादी में दिखाई दिए. राज ठाकरे ने 2005 में अविभाजित शिवसेना छोड़ दी थी जब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और 9 मार्च 2006 को मुंबई में मनसे की घोषणा की थी. तबसे उनके राजनीतिक रास्ते अलग हो गए हैं. पिछले साल के विधानसभा चुनावों में, विपक्षी एमवीए का हिस्सा शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, जबकि मनसे का खाता तक नहीं खुला.