फ्लॉप होने की आशंका, लेकिन फिर हुआ बड़ा उलटफेर! ‘लवयापा’ ने संडे को किया धमाल, जानें दर्शकों ने दिए कितने स्टार

Loveyapa Movie Review In Hindi: देशभर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड स्टार किड्स से सजी लवयापा मूवी वैलेंटाइन वीक के 7 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिसके स्लो स्टार्ट ने मेकर्स को निराश किया था. लेकिन आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर इस मूवी ने अपने पहले ही रविवार को शानदार वापसी करते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.लवयापा फिल्म से पहली बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ कपूर फैमिली की खुशी कपूर ने भी अपनी पहली बॉलीवुड मूवी में अभिनय किया है. फिल्म देख बाहर निकली जनता को आखिर कैसी लगी ये फिल्म, और उन्होंने 5 में से कितने स्टार दिए, जानें…यंग से लेकर ओल्ड सबको भा रही फिल्मलवयापा मूवी को राजधानी भोपाल मे पहले ही संडे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और बड़ी संख्या में लोग इस मूवी को देखने थियेटर पहुंचे थे. दर्शकों की इस भीड़ में यंग यूथ से लेकर ओल्ड लोगों तक की भीड़ दिखाई पड़ी. लोगों ने Local18 से बात करते हुए इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने वाली मस्ट-वॉच मूवी बताया.राजधानी भोपाल के सिनेप्लेक्स पहुंचा था जानने की आखिर भोपालियों को लवयापा कैसी लगी. इसको लेकर बात करते हुए लोगों ने कहा कि, स्टोरी बड़ी मजेदार थी, देखकर मजा आ गया. एक और व्यक्ति ने कहा कि, मुझे वो अच्छा लग जब उन्होंने आज जो समाज में चल रहा है, उसको दिखाया है. शुरुआत में हमसे बात करते हुए किसी ने लवयापा को 4 स्टार, 4.5 स्टार दिए तो किसी ने 3.5 स्टार से इस मूवी को नवाजा.‘अल्टीमेट मूवी है, एक बार जरूर देखें’लवयापा मूवी यंग ही नही मेच्योर जेनेरेशन को भी काफी पसंद ही एक दर्शक ने बात करते हुए मूवी को एक शब्द में अल्टीमेट बताया और कहा कि, अभी के समय में जब बच्चे अपने लक्ष्य से भटक रहे है. तब इस फिल्म ने अच्छा सामाजिक संदेश दिया है, जिसका काफी अच्छा इम्पैक्ट पड़ेगा. उन्होंने मूवी को 5 में से 5 स्टार दिए और कहा कि यह मूवी सबको देखनी चाहिए. जिसमें बिना वल्गर कंटेंट के अच्छा मेसेज दिया गया और कॉमेडी भी भरपूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!