नई दिल्ली. घरेलू शेयर मार्केट ने निवेशकों को कई मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं. इनमें से कुछ ऐसे मल्टीबैगर हैं जो एक समय पर पैनी स्टॉक हुआ करते थे. ऐसा ही एक स्टॉक है लॉयड मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 27000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न देकर कई निवेशकों 1 लाख रुपये को करोड़ों रुपये में बदल दिया है. 24 अप्रैल 2020 को यह शेयर 4.39 रुपये का था और आज इसकी कीमत एनएसई पर 1190 रुपये हो गई है. कारोबार के दौरान गुरुवार को ये स्टॉक 1218 रुपये पर पहुंच गया था.अगर किसी ने इस स्टॉक में 24 अप्रैल 2020 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका पैसा बढ़कर 2.65 करोड़ रुपये हो गया होता. हालांकि, इस साल अभी तक इस स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न ही दिया है. लॉयड मेटल्स के शेयर इस साल 5 फीसदी से अधिक गिरे हैं. वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक का रिटर्न 58.34 फीसदी रहा है. 1 साल में इस शेयर ने 106 परसेंट का रिटर्न दिया है.कंपनी की वित्तीय स्थितिकंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में सालाना आधार (YoY) पर 12.4% की गिरावट दर्ज की गई. यह वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में ₹1,912 करोड़ था जो जारी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर ₹1,675 करोड़ रह गया है. हालांकि, नेट प्रॉफिट में 17% की सालाना बढ़त देखने को मिली, जो ₹332 करोड़ से बढ़कर ₹389 करोड़ पहुंच गया. इसके अलावा, कंपनी ने 9MFY25 के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा आयरन ओर (Iron Ore) प्रोडक्शन दर्ज की, जो 8.6 मिलियन टन रही और इसमें 5% की सालाना वृद्धि हुई. डायरेक्ट रेड्यूस्ड आयरन (DRI) प्रोडक्शन भी 22% की ग्रोथ के साथ 2.38 लाख टन तक पहुंच गया.Lloyds Metals & Energy Ltd आयरन ओर माइनिंग, स्पंज आयरन प्रोडक्शन और पावर जनरेशन में विशेषज्ञता रखती है. यह महाराष्ट्र की सबसे बड़ी मर्चेंट आयरन ओर माइनिंग कंपनी है और डायरेक्ट रेड्यूस्ड आयरन (DRI) निर्माण में सक्रिय है. कंपनी महाराष्ट्र के दो जिलों में 3,40,000 टन प्रति वर्ष (TPA) की DRI उत्पादन क्षमता रखती है और 34 मेगावाट का वेस्ट हीट रिकवरी पावर प्लांट संचालित करती है. इसके अलावा, LMEL की गढ़चिरौली जिले के सुरजागढ़ गांव में 10 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की आयरन ओर माइनिंग क्षमता है.