ओपनिंग डे पर विक्की कौशल की ‘छावा’ ने मचाया धमाल, उदयपुर में 60 फीसदी बुकिंग, वीकेंड पर बढ़ेगी कमाई

उदयपुर. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ”छावा” बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है. दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण उदयपुर के सिनेमाघरों में इसकी लगभग 60 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. आइनॉक्स सिनेमा के मैनेजर अनिल सैनी के अनुसार, छावा को शुरुआती दिनों में ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है और उम्मीद है कि वीकेंड पर इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आएगा.फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रियाफिल्म देखने आए दर्शकों ने विक्की कौशल की अदाकारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार को जीवंत कर दिया है. साथ ही, फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को बारीकी से दिखाया गया है, जिससे यह हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक बन गई है. कुछ दर्शकों ने कहा कि छावा भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण गाथा को बयां करती है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को देखना चाहिए. फिल्म में भव्य सेट, दमदार संवाद और शानदार एक्शन सीक्वेंस ने सभी को प्रभावित किया है.वीकेंड पर बढ़ सकती है कमाईफिल्म समीक्षकों के अनुसार, छावा एक ऐतिहासिक महाकाव्य है, जो बॉक्स ऑफिस पर लंबी दौड़ तय कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड और छुट्टियों के दौरान यह फिल्म और भी बड़ा बिजनेस कर सकती है. वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि छावा भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण गाथा को दर्शाती है, जिसे हर पीढ़ी को देखना चाहिए. फिल्म के भव्य सेट, दमदार संवाद और शानदार एक्शन दृश्यों ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. वहीं मूवी के हर एक पात्र को बड़ी ही शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया है, जो दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित कर रही है. इस मूवी को देखने आने वाले लोगों को ना सिर्फ महाराष्ट्र के बल्कि पूरे भारत के इतिहास के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!