नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन चलाने में और देश चलाने में बड़ा फर्क होता है यह कहावत एक बार फिर अफगानिस्तान में साबित हो गई है. साल 2021 में सत्ता संभालने के बाद आतंकवादी संगठन तालिबानी अपनी अंतरिम सरकार बनाई थी. अंतरिम सरकार में मंत्री पद आतंकवादी संगठन में ताकत के आधार पर दिए गए थे. मसलन हक्कानी ग्रुप को ताकत के आधार पर तीन मंत्री पद दिए गए थे. समय बीतने के साथ-साथ इन गुटों में टकराव बढ़ता रहा और आलम यह हो गया कि अब एक गुट पूरे तालिबान पर कब्जा करना चाहता है. यही कारण है कि अब तक तीन बड़े तालिबानी नेता सरगना देश छोड़कर चले गए.प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताकतवर तालिबानी नेता सिराजुद्दीन हक्कानी ने फिलहाल अफगानिस्तान छोड़ दिया है. सिराजुद्दीन हक्कानी संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के दौरे के नाम पर अफगानिस्तान से गए थे. जो आज तक वापस नहीं लौटे उनके पास अफगानिस्तान का सबसे ताकतवर विभाग केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय था.पढ़ें- ट्रंप ने चली ऐसी चाल कि छटपटाने लगा अफगानिस्तान, दौड़ा-दौड़ा जापान पहुंचा तालिबान, ये है अंदर की बातसंबंधित खबरेंट्रंप ने चली ऐसी चाल की छटपटाने लगा तालिबान, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा जापानट्रंप ने चली ऐसी चाल की छटपटाने लगा तालिबान, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा जापानमोदी की दोस्ती का अंदाज, इस आलिंगन में छिपा है ट्रंप की चाल से मुक्ति का राजमोदी की दोस्ती का अंदाज, इस आलिंगन में छिपा है ट्रंप की चाल से मुक्ति का राजदिग्गज नेता देश छोड़कर भागेविदेश मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले अब्बास स्टानिकजई भी ने भी अफगानिस्तान छोड़ दिया है. वह भी पिछले काफी लंबे अरसे से अफगानिस्तान वापस नहीं गए हैं इलाज करने के नाम पर निकले विदेश मंत्री फिलहाल विदेश में ही कहीं पर हैं. तालिबान के एक और मजबूत कद्दावर नेता मुल्ला बरादर भी लंबे अरसे से विदेश प्रवास में है.अफगानिस्तान की तालिबान सरकार लगातार यह कहती रही है कि सब कुछ ठीक चल रहा है और उनके मंत्री विदेशी टूरों से वापस काबुल आ गए हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि यह तीनों मंत्री अभी तक अफगानिस्तान वापस नहीं पहुंचे है. बताया जा रहा है कि इन तीनों से तालिबान आला कमान की लगातार बातचीत जारी है लेकिन यह तीनों अभी वापस लौट के लिए इनकार कर रहे हैं. यही कारण है कि माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में बड़े पैमाने पर फेरबदल हो सकते हैं जिसकी रूपरेखा तैयार हो रही है.Tags :Afghanistan newsTaliban GovernmentLocation :All IndiaFirst Published :February 19, 2025, 13:29 ISTHomeWorldक्या अफगानिस्तान में सब कुछ नहीं चल रहा ठीक, खतरे में है तालिबान सरकार?और पढ़ें