Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बैगेज मेकअप एरिया से आई एक कॉल से सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया. दरअसल, यह मामला दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होने वाली ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट बीए-256 से जुड़ा हुआ है. इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने विदेशी महिला को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी विदेशी नागरिक की पहचान गिउसेपिना ऐरोल्डी के रूप में हुई है.एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह मामला 10 फरवरी का है. आईजीआई एयरपोर्ट से लंदन जाने वाली फ्लाइट बीए-256 में पैसेंजर की बोर्डिंग लगभग पूरी हो चुकी थी. इसी बीच, बैगेज मेकअप एरिया (बीएमए) से आई एक काल ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए. आनन फानन तमाम सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी बीएमए में पहुंच गए. वहां पता चला कि एक्स-रे के दौरान लंदन जा रही फ्लाइट के एक बैग में संदिग्ध सामान दिखा तफ्तीश में पता चला कि यह बैग इटली मूल की गिउसेपिना ऐरोल्डी नामक महिला का है. इसके बाद, इस महिला को भी तफ्तीश के लिए बैगेज मेकअप एरिया में लाया गया. ऐरोल्डी की मौजूदगी में उसके बैगेज को खुलाया गया. तलाशी के दौरान उसके बैग से दो जीवित कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान, विदेशी महिला ना ही इन कारतूसों से संबंधित कोई संतोषजनक जवाब दे सकी और न ही उसके पास इससे जुड़े कोई दस्तावेज थे.लिहाजा, इस विदेशी महिला को कारतूस के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस विदेशी महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है.