Tesla Jobs 2025 : अमेरिका में कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की मुलाकात हुई थी। अब मस्क की कंपनी टेस्ला मोटर्स ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है. कंपनी यह हायरिंग सेल्स एवं मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट, ऑपरेशन और टेक्निकल जैसे डिपार्टमेंट में निकाली है. टेस्ला की वेबसाइट पद दी गई जानकारी के अनुसार, पीसीबी डिजाइन इंजीनियर-इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का वर्कप्लेस पुणे होगा. शेष सभी पदों के लिए वर्कप्लेस मुंबई होगाटेस्ला ने अपनी वेबसाइट पर 13 नौकरियों की वैकेंसी पोस्ट की है. इसमें कस्टमर फेसिंग और बैक-एंड दोनों तरह के रोल शामिल हैं. टेस्ला में नौकरी चाहने वाले यहां देख सकते हैं कि किस तरह की नौकरियां हैं और आवेदन कैसे करना है. ऑनलाइन आवेदन टेस्ला की वेबसाइट पर जाकर करना होगा.