: मौसेरी बहन की संपत्ति की जांच हो, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत, फिर…

ग्वालियर. लोकायुक्त और ED ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की रिमांड ले ली है. सौरभ के करीबियों को भी रिमांड के बाद जांच के दायरे में लिया गया है. इसी बीच RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने सौरभ की मौसेरी बहन की शिकायत PM, CM सहित जांच एजेंसियों से की है. CM कार्यालय ने शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए वित्त विभाग को निर्देशित किया है. दरअसल, धनकुबेर सौरभ शर्मा की लोकायुक्त के बाद ED ने रिमांड ले ली है. सौरभ के करीबी चेतन गौर, शरद और अन्य के पास काली कमाई से खरीदी गई अकूत संपत्ति की जानकारी भी मिली इस बीच RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा की मौसेरी बहन कृति रजौरिया की शिकायत PM, CM सहित जांच एजेंसियों से की है. शिकायत में बताया गया है कि भोपाल स्थित NLIU संस्थान में कृति रजौरिया शासकीय लोकसेवक के पद पर हैं. वह विनय हासवानी की पत्नी हैं, जो सौरभ की काली कमाई और उससे खरीदी गई चल-अचल संपत्ति से जुड़ा है. ऐसे में कृति रजौरिया के बैंक खाते, वार्षिक चल-अचल संपत्ति, इनकम टैक्स रिटर्न की जांच की जाए, खासकर सौरभ शर्मा के परिवहन विभाग में नियुक्ति कार्यकाल के दौरान कृति रजौरिया की विशेष जांच की जाएएक्‍शन में आया सीएम ऑफिस, ईमेल पर दी जानकारीमामले में CM ऑफिस ने संज्ञान लिया है. संकेत साहू को आए रिवर्ट ईमेल में बताया गया है कि शिकायत पर वित्त विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. कृति रजौरिया विनय हासवानी की पत्नी हैं. विनय के खातों में करोड़ों के लेनदेन के साथ करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिलने की शिकायत पूर्व में लोकायुक्त सहित अन्य जांच एजेंसियों में की जा चुकी है. विनय के बिजनेस पार्टनर केके अरोरा के घर ग्वालियर में ED भी कार्रवाई कर चुकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!