Goa Rape Murder Case: बसंत की हवाएं शरीर को गुदगुदा रही थीं. ठंड अपने अवसान पर था. गर्मी की दस्तक होने लगी थी. समंदर किनारे मौसम होली के रंग में रंगा था. बीच पर आवाजाही बढ़ गई थी. होली की छुट्टी मनाने देश-विदेश से सैलानी पहुंचे थे. देशभर में होली का जोश था. तभी गोवा में समंदर किनारे एक ऐसी घटना हुई, जिससे पूरी दुनिया के सामने भारत को शर्मसार होना पड़ा. एक दरिंदे की वजह से इंसानियत शर्मसार हो गई. हम सबका सिर झुक गया. यह कहानी 8 साल पुरानी है. जब गोवा में ब्रिटिश लड़की से रेप और मर्डर ने सबको झकझोर कर रख दिया था.
तारीख थी 13 मार्च. समय अपने हिसाब से चल रहा था. गोवा में त्योहार को लेकर भीड़ बढ़ गई थी. कई सैलानियों में आयरिश-ब्रिटिश लड़की डेनियल मैकलॉघिन भी थीं. वह उत्तर पश्चिमी आयरलैंड के डोनेगल की रहने वाली थीं. उन्हें गोवा खूब पसंद आता है. इसी दौरान आयरिश-ब्रिटिश लड़की की गोवा में विकट भगत से दोस्ती हो जाती है. वह लोकल था. उसने डेनियल से दोस्ती की. लड़की को उस पर यकीन हो गया. उसे लगा कि अनजान शहर में उसे एक अच्छा दोस्त मिल गया है. वह उसके साथ खुश थी. विकट भगत ने अपने प्रेम जाल में उसे ऐसा फंसाया कि वह चक्रव्यूह में फंस गई. मगर एक विकट भगत ने उस लड़की के यकीन का गला घोंट दिया. उस लड़की को कहां पता था कि विगट भगत के अंदर एक हैवान छिपा है.किस हालत में मिला शव13 मार्च यानी होली की पूर्व संध्या पर विकट भगत ने उसके साथ एक शाम बिताया. फिर उसे फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. 14 मार्च को डेनियल मैकलॉघिन का शव गोवा के कैनाकोना गांव के वन क्षेत्र में मृत पाई गई थीं. 14 मार्च को लड़की का निर्वस्त्र शरीर समुद्र तट से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह पर मिला था. उस समय डेनियल 28 वर्ष की थीं. इस घटना के बाद हाहाकार मच गया था. देश-विदेश तक इसकी चर्चा हुई थी. पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी हत्या से पहले बलात्कार किया गया था. डेनियल को भारत इतना पसंद था कि वह तीसरी बार भारत आई थी. मगर इस बार भगत की वजह से यह उस लड़की की आखिरी यात्रा हो गई.आखिर उस रात हुआ क्या था13-14 मार्च की रात थी. पूरी वारदात रात दस बजे से सुबह 7 बजे के बीच की है. होली से एक दिन पहले वाली होली पार्टी हो रही थी. सब अपनी-अपनी मस्ती में थे. अंधेरी रात में डेनियल की दोस्ती का फायदा उठाकर भगत उसे एकांत जगह खुले खेत में ले गया. उसने अपनी सीमा लांघनी चाहिए. लड़की ने विरोध किया. भगत फिर जबरदस्ती करने लगा. उसने उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर उसके सिर पर बोतल से वार किया. उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जब सुबह एक किसान अपने खेत पर आया तो उसने लड़की का शव देखा.अब कोर्ट का आया फैसलाअब उस घटना के 8 साल बाद कोर्ट का अहम फैसला आया है. गोवा की अदालत ने 2017 के डेनियल मैकलॉघिन के रेप-मर्डर कांड में शुक्रवार को 31 वर्षीय आरोपी विकट भगत को दोषी पाया. कोर्ट ने तमाम सबूतों और गवाहों पर गौर किया. इसके बाद माना कि भगत ने ही उस लड़की की हत्या की थी. उसकी इज्जत लूटी थी. दोषी के सजा का ऐलान 17 फरवरी को होगा. उम्मीद है कि उसे मौत की सजा मिलेगी. उस ब्रिटिश लड़की की मां अदालत के निर्णय के लिए गोवा में हैं. एक गवाह की गवाही ने आखिरकार विकट भगत के गुनाहों का हिसाब किया.