कम्बुम (आंध्र प्रदेश). इस धरती पर शायद ही कोई ऐसा संबंध हो जो मां और बेटे से ऊपर हो. यही वजह है कि बेटे को जिगर का टुकड़ा भी कहा जाता है. लेकिन, जब वही जिगर का टुकड़ा अपने गलत व्यवहार से मां, परिवार और समाज का सिर नीचा करे तो उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जाता है. आंध्र प्रदेश में एक मां ने तो इंतहा ही कर दी. बेटे के व्यवहार से परेशान महिला ने अपनी ही संतान की हत्या कर दी. उसके शव को 5 टुकड़ों में काटकर उसे बोरे में भरा और फिर नहर में फेंक दिया. घटना के सामने आने से पुलिस के साथ ही आमलोग की आंखें भी फटी रह गईं.
20मौसी के साथ किया ऐसा काम, मां को बेटे पर आया गुस्सा, फिर लिया बड़ा फैसला, किया ऐसा कांड जानकर फट जाएगा कलेजाEdited by:Manish KumarAgency:पीटीआईLast Updated:February 15, 2025, 19:06 ISTAndhra Pradesh News: मां और बेटे के बीच का संबंध काफी मजबूत माना जाता है. लेकिन, जब वही मां बेटे के व्यवहार से दुखी होती है तो कुछ भी कर गुजरती है.Follow us on Google NewsAdvertisementमौसी से किया ऐसा काम, मां को बेटे पर आया गुस्सा, फिर दिल दहलाने वाला कांडआंध्र प्रदेश में एक महिला अपने बेटे के व्यवहार से इस कदर तंग हो गई कि उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को ही मौत के घाट उतार दिया. (सांकेतिक तस्वीर)कम्बुम (आंध्र प्रदेश). इस धरती पर शायद ही कोई ऐसा संबंध हो जो मां और बेटे से ऊपर हो. यही वजह है कि बेटे को जिगर का टुकड़ा भी कहा जाता है. लेकिन, जब वही जिगर का टुकड़ा अपने गलत व्यवहार से मां, परिवार और समाज का सिर नीचा करे तो उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जाता है. आंध्र प्रदेश में एक मां ने तो इंतहा ही कर दी. बेटे के व्यवहार से परेशान महिला ने अपनी ही संतान की हत्या कर दी. उसके शव को 5 टुकड़ों में काटकर उसे बोरे में भरा और फिर नहर में फेंक दिया. घटना के सामने आने से पुलिस के साथ ही आमलोग की आंखें भी फटी रह गईं.जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 57 साल एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया. प्रकाशम के SP एआर दामोदर ने बताया कि के लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को पेशे से सफाईकर्मी बेटे के श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी. लक्ष्मी देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर प्रसाद की हत्या करने में उनकी मदद की थी.दिल्ली में हो रहा था बड़ा खेल, रातों-रात कोई कंगाल तो कोई मालामाल, जब खुली पोल तो सबके उड़ गए होश
मौसी का रेप करने का प्रयासएसपी दामोदर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘अपने बेटे के गलत और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने (लक्ष्मी देवी) उसकी हत्या कर दी.’ उन्होंने बताया कि प्रसाद ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी गलत व्यवहार किया था. मृतक ने अपनी ही मौसी का रेप करने का प्रयास किया था. पुलिस ने बताया कि अविवाहित प्रसाद ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में कथित तौर अपनी मौसी के साथ बलात्कार करने का भी प्रयास किया था.
धारदार हथियार से हत्यापुलिस के अनुसार, लक्ष्मी देवी ने अपने बेटे की हत्या कुल्हाड़ी या धारदार हथियार से की थी. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़ों में काटने के बाद तीन बोरियों में भरकर कम्बुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया. फरार आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (एक) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.