मौसी के साथ किया ऐसा काम, मां को बेटे पर आया गुस्‍सा, फिर लिया बड़ा फैसला, किया ऐसा कांड जानकर फट जाएगा कलेजा

कम्बुम (आंध्र प्रदेश). इस धरती पर शायद ही कोई ऐसा संबंध हो जो मां और बेटे से ऊपर हो. यही वजह है कि बेटे को जिगर का टुकड़ा भी कहा जाता है. लेकिन, जब वही जिगर का टुकड़ा अपने गलत व्‍यवहार से मां, परिवार और समाज का सिर नीचा करे तो उसके खिलाफ सख्‍त कदम भी उठाया जाता है. आंध्र प्रदेश में एक मां ने तो इंतहा ही कर दी. बेटे के व्‍यवहार से परेशान महिला ने अपनी ही संतान की हत्‍या कर दी. उसके शव को 5 टुकड़ों में काटकर उसे बोरे में भरा और फिर नहर में फेंक दिया. घटना के सामने आने से पुलिस के साथ ही आमलोग की आंखें भी फटी रह गईं.

जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 57 साल एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया. प्रकाशम के SP एआर दामोदर ने बताया कि के लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को पेशे से सफाईकर्मी बेटे के श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी. लक्ष्‍मी देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर प्रसाद की हत्या करने में उनकी मदद की थी.मौसी का रेप करने का प्रयास
एसपी दामोदर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘अपने बेटे के गलत और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने (लक्ष्मी देवी) उसकी हत्या कर दी.’ उन्होंने बताया कि प्रसाद ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी गलत व्यवहार किया था. मृतक ने अपनी ही मौसी का रेप करने का प्रयास किया था. पुलिस ने बताया कि अविवाहित प्रसाद ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में कथित तौर अपनी मौसी के साथ बलात्कार करने का भी प्रयास किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!