Shiv Ji Ka Sabse Priya Phool: शिव जी को सबसे प्रिय है यह फूल, महाशिवरात्रि पर करें अर्पित, हर कमी हो जाएगी पूरी!

Shiv Ji Ka Sabse Priya Phool:महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. पूजा के समय भक्त शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, शहद और अन्य सामग्री चढ़ाते हैं. महाशिवरात्रि पर आप भगवान शिव को उनका सबसे प्रिय फूल अर्पित करें. आइए जानते हैं कि भगवान शिव का सबसे प्रिय फूल कौन सा है?महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. उस दिन लोग व्रत रखकर भगवान शिव को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करते हैं, ताकि भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाएं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा कर दें. पूजा के समय भक्त शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, शहद और अन्य सामग्री चढ़ाते हैं. इस महाशिवरात्रि पर आप भगवान शिव को उनका सबसे प्रिय फूल अर्पित करें. उस फूल को चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होंगे और सभी कमी पूरी हो सकती है. आइए जानते हैं कि भगवान शिव का सबसे प्रिय फूल कौन सा है?

नित्यकर्म पूजा-प्रकाश के अनुसार, भगवान शिव को पूजा के समय फूल अर्पित करने का बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि किसी ब्राह्मण को सोना दान करने से व्यक्ति को जो फल प्राप्त होता है, उतना फल भगवान शिव को 100 फूल चढ़ा देने मात्र से मिल जाता है. भगवान शिव को कौन से फूल चढ़ाने चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में.

1. आक का फूल: यदि आप भगवान शिव को एक आक का फूल या मदार का फूल चढ़ाते हैं तो आपको 10 सोना दान करने के बाराबर फल प्राप्त होता है.2. कनेर का फूल: जो व्यक्ति भगवान शिव को एक कनेर का फूल अर्पित करता है, उसे 1000 आक के फूलों को चढ़ाने के बराबर फल मिलता है.

3. बेलपत्र: यदि आप शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाते हैं तो आपको हजार कनेर के फूल चढ़ाने के बराबर पुण्य फल मिल जाता है.

4. गूमा फूल: गूमा फूल को द्रोण पुष्प के नाम से जानते हैं. शिवलिंग पर हजार बेलपत्र चढ़ाने के बराबर एक गूमा का फूल है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाकर आप हजार बेलपत्र चढ़ाने का फल प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!