ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच वर्षों से टकराव जारी है. सोमवार को ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को “नो थैंक यू” कहकर ठुकरा दिया. इसके जवाब में मस्क ने उन्हें “धोखेबाज” करार दे दिया.20नोट फॉर सेल… ओपनएआई ने डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास को दिया करारा जवाबWritten by:Ruli BishnoiLast Updated:February 15, 2025, 09:18 ISTElon Musk Openai Acquisition – ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच वर्षों से टकराव जारी है. सोमवार को ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को “नो थैंक यू” कहकर ठुकरा दिया. इसके जवाब में मस्क ने उन्हें “धोखेबाज” करार दे दिया.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTनोट फॉर सेल… ओपनएआई ने डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास को दिया करारा जवाबएलन मस्क और ओपनएआई के बीच विवाद गहराता जा रहा है.हाइलाइट्सएलन मस्क ने ओपनएआई के अधिग्रहण का दिया था प्रस्ताव.सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को ठुकराया था.अब कंपनी बोर्ड ने भी साफ कर दिया की ओपनएआई बिकाऊ नहीं है.नई दिल्ली. टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ओपनएआई को खरीदने की हसरत पूरी होती नहीं दिख रही है. ओपनएआई बोर्ड ने शुक्रवार को एलन मस्क के $97.4 बिलियन (8.4 लाख करोड़ रुपये) के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कंपनी ने ने कहा, “ओपनएआई बिक्री के लिए नहीं है.” भविष्य में भी इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाएगा. एलन मस्क पनएआई के सह-संस्थापक रहे हैं. लेकिन बाद में वे कंपनी से अलग हो गए थे.एलन मस्क ओपनएआई को लाभकारी बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि ओपनएआई को पूंजी जुटाने और एआई की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. लेकिन ओपनएआई ने उनके प्रस्ताव को पूरी तरह नकार दिया. ओपनएआई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा, “ओपनएआई बिक्री के लिए नहीं है और बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. हमारा कोई भी पुनर्गठन कंपनी के गैर-लाभकारी संगठन और मिशन को मजबूत करेगा ताकि एजीआई (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) का लाभ पूरी मानवता को मिल सके.”20
नोट फॉर सेल… ओपनएआई ने डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास को दिया करारा जवाब
Written by:
Last Updated:February 15, 2025, 09:18 IST
Elon Musk Openai Acquisition – ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मस्क के बीच वर्षों से टकराव जारी है. सोमवार को ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को “नो थैंक यू” कहकर ठुकरा दिया. इसके जवाब में मस्क ने उन्हें “धोखेबाज” करार दे दिया.
- एलन मस्क ने ओपनएआई के अधिग्रहण का दिया था प्रस्ताव.
- सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के प्रस्ताव को ठुकराया था.
- अब कंपनी बोर्ड ने भी साफ कर दिया की ओपनएआई बिकाऊ नहीं है.
नई दिल्ली. टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ओपनएआई को खरीदने की हसरत पूरी होती नहीं दिख रही है. ओपनएआई बोर्ड ने शुक्रवार को एलन मस्क के $97.4 बिलियन (8.4 लाख करोड़ रुपये) के अधिग्रहण प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कंपनी ने ने कहा, “ओपनएआई बिक्री के लिए नहीं है.” भविष्य में भी इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाएगा. एलन मस्क पनएआई के सह-संस्थापक रहे हैं. लेकिन बाद में वे कंपनी से अलग हो गए थे.
एलन मस्क ओपनएआई को लाभकारी बनाने के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि ओपनएआई को पूंजी जुटाने और एआई की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. लेकिन ओपनएआई ने उनके प्रस्ताव को पूरी तरह नकार दिया. ओपनएआई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा, “ओपनएआई बिक्री के लिए नहीं है और बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. हमारा कोई भी पुनर्गठन कंपनी के गैर-लाभकारी संगठन और मिशन को मजबूत करेगा ताकि एजीआई (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) का लाभ पूरी मानवता को मिल सके.”