नशीली थी निगाहें और बहक रहा था अंदाज, साहब को बाद में समझ आई असल चाल, सफदरजंग में फूटा महिला का भांडा, फिर…

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर महिला की नशीली आंखें और बहकते अंदाज को देखकर अफसर को पूरी चाल समझते देर नहीं लगी. इसके बाद, सफरदजंग हॉस्टिपल में एक ऐसा खुलासा है, जिसे जानकर हर कोई हैरत में आ गया. अब ब्राजील मूल की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.Airport News: नशीली निगाहें और बहकता अंदाज देखकर एयरपोर्ट पर हर किसी की निगाहें इस महिला पर जाकर थम जा रही है. अपनी इन्‍हीं अदाओं के बीच महिला ने बैगेज बेल्‍ट से अपना सामान लिया और एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए निकल पड़ी. वह एयरपोर्ट के एग्जिट गेट की तरफ बढ़ ही रही थी, तभी उसकी निगाहें एयरपोर्ट के अफसर से मिल गई. अफसर महिला की नशे से भरी हुई आंखों को बढ़ी ध्‍यान से निहारते रह गए. महिला की निगाहों से नजर हटी तो अफसर ने उसके हावभाव को बारीकी से पढ़ना शुरू कर दिया.

अब तक यह महिला अफसर के बेहद करीब पहुंच चुकी थी. वहीं अफसर को महिला की पूरी चाल भी समझ में आ चुकी थी. कस्‍टम के ग्रीन चैनल से गुजरते ही अफसर ने इन महिला को रोक लिया और बहाने से बातचीत शुरू कर दी. बातचीत के दौरान, महिला के आंखों और उसकी हरकतों पर अफसर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए था. कुछ ही मिनटों के बाद अफसर को अपना शक पुख्‍ता होते हुए दिखा. लिहाजा, महिला कर्मी की मौजूदगी में इन महिला को प्रिवेंटिव रूम मे ले जाया गया और सख्‍त सवाल जवाब शुरू कर दिए गए.महिला के कबूलनामें से हैरत में आई एआईयू
वहीं, महिला को भी अब तक समझ में आ चुका था कि उसकी चाल नाकाम हो चुकी है और इन अफसर को सबकुछ समझ में आ चुका है. लिहाजा, उसने सबकुछ सीधे सीधे कबूल करने में ही अपने भलाई समझी. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए इस मामले में इस महिला ने बताया कि उसने मादक पदार्थों से भरे हुए कुछ कैप्‍सूल निगल रखे हैं. इसके बाद, इस महिला ने खुद से 38 कैप्‍सूल निकाल कर अफसर के सामने रख दिए. सख्‍ती से पूछने पर महिला ने बताया कि उसके पेट में अभी भी बहुत से कैप्‍सूल हैं.सफदरजंग में खुलकर सामने आया महिला का पूरा राज
इसके बाद, इस महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्‍टरों की देखरेख में इसके पेट से 55 कैप्‍सूल निकाले गए. इस तरह, इस महिला के पेट से ओवल शेप के कुल 93 कैप्‍सूल निकाले गए. जांच मे पता चला कि इन कैप्‍सूल्‍स के अंदर कोकीन नामक मादक पदार्थ भरा हुआ है. भार करने पर पता चला कि कैप्‍सूल्‍स से बरामद की गई कोकीन की मात्रा करीब 959 ग्राम है. जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 14.39 करोड़ रुपए है. इस बरामदगी के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से बरामद कोकीन को जब्‍त कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!