नई दिल्ली: प्यार में गोलियां चलते आपने फिल्मों में जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने ऐसा असल जिंदगी में होते देखा है? जी हां ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के सीलमपुर इलाके समीर के साथ. जो अपने ही मोहल्ले में मोबाइल चला रहा था. इस बीच समीर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि मोहल्ले की चहल-पहल अचानक से मातम में तब्दील हो गई. चलिए आपको बताते हैं कि दिल दहला देने वाले ये मामला आखिर में है क्या.दरअसल, मामला दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र स्थित सीलमपुर इलाके का है. जहां 20 वर्षीय युवक समीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय घटी जब युवक अपने दादा-दादी के घर के बाहर बैठा था और अपना फोन चेक कर रहा था. रविवार रात करीब 11:40 बजे दिल्ली पुलिस को एक PCR कॉल प्राप्त हुई, जिसमें समीर के पिता ने पुलिस को सूचित किया कि उसके बेटे को गोली मार दी गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें यह जानकारी मिली कि मृतक युवक, समीर, को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब पुलिस ने मामले की जांच की को सामने आया कि हत्या का कारण विवाद था, जो एक लड़की को लेकर हुआ था.लड़की के चक्कर में हुआ विवादपुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, समीर की दोस्ती एक लड़की से थी, जिसके कारण एक अन्य युवक के साथ उसका विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच लड़ाई और फिर गोलीबारी का रूप ले लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘समीर और एक अन्य युवक के बीच विवाद हो सकता है, जो एक ही लड़की से दोस्ती करता था. यह विवाद बहुत गहरा हो गया, जिससे समीर की हत्या हुई. हम इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं.’ घटना के समय हमलावरों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस अब आसपास क्षेत्र के CCTV फुटेज की जांच कर रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और उनके फरार होने के रास्ते का पता लगाया जा सके.आरोपी की तलाश जारीसमीर की हत्या के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. दिल्ली पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की तलाश में भेजा गया है. पुलिस अधिकारी यह मानते हैं कि इस घटना में दो लोग शामिल हो सकते हैं और उनकी पहचान जल्दी ही की जाएगी. इसके अलावा, आस-पास के इलाकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके