UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट ने कई उम्मीदवारों के लिए खुशी देने वाला रहा. महाराष्ट्र के अमागे गांव के रहने वाले बीरप्पा डोणी ने भी इसमें कामयाबी हासिल की है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 551वीं रैंक हासिल की है. इसके बाद उनके परिवार ही नहीं, पूरे समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई.बीरप्पा महाराष्ट्र और कर्नाटक के डोणी समुदाय के हैं. पारंपारिक तौर पर जिसका पेशा भेंड़ चराना है. 22 अप्रैल को यूपीएससी रिजल्ट जब जारी हुआ, उस वक्त बीरप्पा कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित ननवाड़ी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. उन्हें यूपीएससी में फाइनल सेलेक्शन की जानकारी वहीं मिलीयूपीएससी का रिजल्ट आते ही उनके गांव में मानो उत्सव का माहौल बन गया. गांव वाले उस चारागाह में इकट्ठा हुए जहां वे रोज भेंड़ चराते हैं. उन्होंने फूलों की माला पहनाकर बीरप्पा का स्वागत किया और पारंपरिक लोकगीतों के साथ जश्न मनाया.बीरप्पा का सपना सेना में अधिकारी बनना था, जैसे उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कार्यरत हैं. बीरप्पा ने बीटेक के बाद इंडिया पोस्ट में नौकरी शुरू की. लेकिन उनका दिल हमेशा बड़े सपनों की ओर खींचता रहा. इसके बाद उन्होंने इंडिया पोस्ट की नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयार में लग गए. बीरप्पा के पिता सिद्धप्पा डोणी ने कहा कि उन्हें परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे भरोसा था कि मेरा बेटा कुछ बड़ा करेगा.