कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. एलएलआर (लाला लाजपत राय) अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड से एक संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस संदिग्ध के कब्जे से लगभग 150 कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुई है, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अब रद्द कर दिया गया है.
घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुई, जब एलएलआर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार, अतुल यादव, को संदिग्ध की गतिविधियों पर संदेह हुआ था. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध को पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कारतूस और एक पिस्टल बरामद होने पर उनके होश उड़ गए. इसके बाद, अतुल यादव और अन्य लोगों ने मिलकर संदिग्ध की पिटाई की और उसे स्वरूप नगर पुलिस के हवाले कर दिया. अतुल यादव ने कहा कि मैंने उसे पकड़ा और पुलिस को बुलाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया.इस गंभीर घटना को देखते हुए, स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि संदिग्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी थीं. फिलहाल, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि संदिग्ध का इरादा क्या था और क्या उसके किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध को लेकर कई स्तर पर जांच कर रही हैं. इसके पास 150 कारतूस और एक पिस्टल मिलने के कारण चिंता बढ़ गई है.कानपुर पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए हर कोण से जांच कर रही है. अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस की बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस सूत्रों का मानना है कि ऐसी आशंका है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वह देर रात चुपके से अस्पताल पहुंचा था, जहां सबसे कम चेकिंग होती है. हालांकि यहां सजग लोगों ने उसे पकड़ लिया.