घोड़ी पर चढ़ते ही दूल्हे ने कर दिया ‘कांड’, दुल्हन को छोड़ हुआ फरार, आखिर पुलिस को क्यों है तलाश?

अहमदाबाद: गुजरात जैसे शराबबंदी वाले राज्य में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अरावली जिले के रिंटोड़ा गांव में एक शादी में दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुलेआम बीयर की बोतलें बांटी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी की बारात में तेज डीजे की धुन पर लोग झूम रहे हैं और दूल्हा बीयर की क्रेट खोलकर खुद अपने साथियों को बोतलें दे रहा है. इस खुलेआम शराब बांटने की तस्वीरें सामने आते ही पुलिस हरकत में आई.मामले की जांच शुरू और दो लोग गिरफ्तारवहीं, मिली जानकारी के अनुसार अरावली पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दूल्हा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.घटना 21 अप्रैल की हैपुलिस के मुताबिक यह घटना 21 अप्रैल की है. वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि बारात के दौरान शराब खुलेआम बांटी और उड़ाई जा रही थी.भीलोडा पुलिस ने बताया कि रिंटोड़ा गांव के निवासी अजय होठा को बीयर का क्रेट ले जाते हुए देखा गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार किया गया. उसके साथ हितेश पंडोर नाम के युवक को भी पकड़ा गया, जो वीडियो में बीयर छिड़कते नजर आ रहा है.जाको राखे साइयां मार सके ना कोई… कोई घोड़े के लिए रुका, किसी ने टट्टू छोड़ा…पहलगाम की ये कहानियां हिला देगीतीनों पर केस दर्ज किया गया हैभीलोडा पुलिस इंस्पेक्टर डी.बी. वाला के अनुसार, दूल्हे समेत तीनों पर गुजरात शराबबंदी कानून (Gujarat Prohibition Act) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस की टीमें अब दूल्हे और बाकी लोगों की पहचान करने में जुटी हैं जो इस अवैध शराब वितरण में शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!