फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल के बाद अब ‘ग्रीन ब्रीड’…पटना में यूपी एटीएस की रेड से हड़कंप, देश विरोधी कनेक्शन ने चौंकाया

पटना. दो वर्ष पहले पटना के फुलवारी शरीफ में एक टेरर मॉड्यूल (आतंकवादियों का नेटवर्क) का खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों इसके बड़े कनेक्शन का पता लगाया था और कई गिरफ्तारियां की थी. यह मॉड्यूल प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई (PFI) से जुड़ा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और अभी भी जांच कर रही है और साथ ही कानूनी कार्रवाई भी हो रही है. अब इसी फुलवारी शरीफ में एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फुलवारीशरीफ के ग्यास नगर में शनिवार दोपहर यूपी और बिहार एटीएस ने छापेमारी कर एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया. युवक पर ‘ग्रीन ब्रीड’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ाव का आरोप है, जो देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त बताया जा रहा है.जानकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ के ग्यास नगर इलाके में यूपी और बिहार एटीएस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया गया. शनिवार को करीब तीन बजे दोपहर में हुई इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. एटीएस की टीम आठ से दस स्थानीय पुलिस वाहनों के साथ पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.छापेमारी के दौरान मोहम्मद सेराज के नाबालिग पुत्र को हिरासत में लेकर फुलवारीशरीफ थाना लाया गया, जहां उससे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई. इसके बाद देर रात बॉन्ड भरवाने के बाद युवक को घर छोड़ा गया.देशविरोधी गतिविधियों से जुड़ा व्हाट्सएप ग्रुप ‘ग्रीन ब्रीड’ का कनेक्शनबताया जा रहा है कि, युवक ‘ग्रीन ब्रीड’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था जो देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त माना जा रहा है. इस ग्रुप का खुलासा यूपी एटीएस ने गाजियाबाद में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध, सम्मी और खालिद की निशानदेही पर किया है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि फुलवारीशरीफ का यह युवक भी उसी ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जिसके बाद एटीएस ने छापेमारी की. एटीएस को युवक के मोबाइल से फिलिस्तीन से संबंधित वीडियो, संदिग्ध क्यूआर कोड और फेसबुक ग्रुप ‘ग्रीन ब्रीड’ से जुड़ी जानकारियां मिली हैं. कथित तौर पर इस क्यूआर कोड के जरिये एक प्रतिबंधित संगठन को साढ़े सात हजार रुपये भेजे गए.पढ़ाई के दौरान बंद कमरे में करता था मोबाइल का इस्तेमालहालांकि, प्रारंभिक जांच में युवक के मोबाइल से कोई प्रत्यक्ष भड़काऊ सामग्री या हिंसा को उकसाने वाला संदेश नहीं मिला है. बावजूद इसके उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और एटीएस लैपटॉप के माध्यम से फेसबुक अकाउंट और ग्रुप गतिविधियों की जांच कर रही है. युवक के पिता मोहम्मद सेराज ने बताया कि उनका बेटा हाल ही में इंटर की परीक्षा देकर अलीगढ़ में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और रविवार को उसकी प्रवेश परीक्षा भी थी. उन्होंने कहा कि बेटा पढ़ाई के लिए मोबाइल इस्तेमाल करता था और घर से कम ही बाहर निकलता था.आरोपी नाबालिग को 6 मई को लखनऊ में पेश होने का निर्देशपूछताछ के बाद एटीएस ने युवक को 6 मई को लखनऊ स्थित यूपी एटीएस कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है. इस मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की भी बात सामने आ रही है.वहीं, एटीएस की टीम ने फिलहाल इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है, लेकिन छापेमारी और पूछताछ की कार्रवाई से साफ है कि एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं. स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को लेकर चर्चा गर्म है, जबकि परिवार ने निष्पक्ष जांच और बेटे की बेगुनाही की गुहार लगाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!