NEET 2025: MBBS-BDS का है सपना? GEN, OBC, SC/ST का कट ऑफ यहां देखें

NEET 2025, MBBS Admission: NEET के कटऑफ के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है. इस साल भी NEET का कट ऑफ जून 2025 में रिजल्‍ट के साथ आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर घोषित होगा. यह कट ऑफ न्यूनतम अंक निर्धारित करती है, जो उम्मीदवारों को MBBS और BDS कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवश्यक है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि NEET UG 2025 की अपेक्षित कट ऑफ क्‍या रह सकता है? सामान्य, OBC, SC, ST और अन्य श्रेणियों के लिए पिछले वर्षों का कट ऑफ ट्रेंड्स क्‍या रहा है?क्‍या रहा पिछले चार सालों का ट्रेंडनीट के पिछले चार सालों का कटऑफ ट्रेंड अलग अलग रहा. यह कटऑफ ट्रेंड उम्‍मीदवारों की संख्‍या के आधार पर निर्भर करता है.2024: वर्ष 2024 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 720-164, GN-PwD का कटऑफ 163-146, OBC/SC/ST का कटऑफ 163-169, SC/ST/OBC-PwD का कटऑफ 163-129 रहा.2023: वर्ष 2023 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 137, GN-PwD का कटऑफ 121, OBC/SC/ST का कटऑफ 108, SC/ST/OBC-PwD का कटऑफ 107 रहा.2022: वर्ष 2022 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 117, GN-PwD का कटऑफ 105, OBC/SC/ST का कटऑफ 93, SC/ST/OBC-PwD का कटऑफ 93 रहा.2021: वर्ष 2021 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 138, GN-PwD का कटऑफ 122, OBC/SC/ST का कटऑफ 108, SC/ST/OBC-PwD का कटऑफ 108 रहा.2020: वर्ष 2020 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 147, GN-PwD का कटऑफ 129, OBC/SC/ST का कटऑफ 113, SC/ST/OBC-PwD का कटऑफ 113 रहा.NEET 2025: क्‍या है अनुमान?NEET 2025 की अपेक्षित कट ऑफ अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन पिछले सालों के ट्रेंडस को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ 720 से 162 के बीच रह सकता है.इसी तरह सामान्य-PH श्रेणी के लिए यह 161 से 144 अंक तक हो सकता है. SC, ST और OBC श्रेणियों के लिए अपेक्षित कट ऑफ 161 से 127 अंक के बीच रहने की संभावना है. SC/OBC-PH श्रेणी के लिए अनुमानित कट ऑफ 143 से 127 अंक और ST-PH श्रेणी के लिए 142 से 127 अंक हो सकता है.NEET किस पर्सेंटाइल पर कितना कट ऑफ 2025– सामान्य: 50वां पर्सेंटाइल, 720-162 अंक– सामान्य-PH: 45वां पर्सेंटाइल, 161-144 अंक– SC: 40वां पर्सेंटाइल, 161-127 अंक– OBC: 40वां पर्सेंटाइल, 161-127 अंक– ST: 40वां पर्सेंटाइल, 161-127 अंक– SC/OBC-PH: 40वां पर्सेंटाइल, 143-127 अंक– ST-PH: 40वां पर्सेंटाइल, 143-127 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!