वक्फ कानून में हुए बदलाव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा. उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती का आदेश दिया है.जस्टिस सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह आदेश बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की तरफ से दायर याचिका में दिया है. कोर्ट ने आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जब ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं तो अदालत ‘अपनी आंखें मूंदे नहीं रह सकता’. अदालत ने केंद्र और राज्य को 17 अप्रैल को अगली सुनवाई से पहले स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया.