डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लाइव: दुनिया एक बड़े आर्थिक संकट की चपेट में आ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त टैरिफ नियमों ने वैश्विक व्यापार युद्ध को हवा दे दी, जिससे सोमवार को हालात और बिगड़ गए. ट्रंप ने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी, तो यूरोपीय संघ ने भी 25% जवाबी टैरिफ का प्रस्ताव रखा है. नतीजा? दुनिया भर के शेयर बाजार लगातार गिरते जा रहे हैं. तेल की कीमतें $60 प्रति बैरल तक गिर गईं. रूस, जो तेल पर निर्भर है और युद्ध के कारण संकट में है, उसका यूराल्स तेल $50 के करीब पहुंच गया. चीन ने भी अमेरिका के खिलाफ कदम उठाए. ट्रंप का दावा है कि ये टैरिफ अमेरिका को मज़बूत करेंगे, पर दुनिया डर रही है कि मंदी की आहट करीब है. बाजारों में अरबों का नुकसान हो चुका है.