Startup Row: पीयूष गोयल को मिला boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता का साथ, कहा- ‘हमें और ऊंचा सोचना होगा…’

Indian Startup Row: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के स्टार्टअप पर दिए बयान को लेकर बहस छिड़ गई है. इस बीच हेडफोन बनाने वाली देसी कंपनी बोट (boAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने पीयूष गोयल के बयान का बचाव किया है. हाल ही में गोयल ने कहा था कि भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को ग्रोसरी डिलीवरी के बजाय डीप टेक से जुड़ी इनोवेशन पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है.गुप्ता ने गोयल के बयान को लेकर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्टार्टअप फर्मों को फूड डिस्ट्रीब्यूशन और ऑनलाइन गेमिंग जैसे कंज्यूमर-सेंट्रिक मॉडल से आगे बढ़ना चाहिए और एआई, रोबोटिक्स और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी टेक्नोलॉजी को प्रायोरिटी देनी चाहिए.अमन गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”मंत्री पीयूष गोयल स्टार्टअप फाउंडर्स के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि भारत और ऊंची उड़ान भरे. मैं खुद स्टार्टअप महाकुंभ में मौजूद था और मैंने उनका पूरा भाषण सुना. वे सिर्फ इतना कह रहे थे कि भारत ने बहुत तरक्की की है, लेकिन अगर हमें दुनिया का नेतृत्व करना है तो हमें और ऊंचा सोचना होगा.वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने के लिए कम्पटीशन को समझना जरूरीअमन गुप्ता ने कहा, ”जैसे वह शॉर्क टैंक इंडिया कहते हैं कि वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने के लिए कम्पटीशन को समझना जरूरी है और यह बात भारत पर भी लागू होती है. न्होंने अमेरिका और चीन जैसे देशों से तुलना को कमजोरी नहीं बल्कि समझदारी भरी रणनीति बताया. हम पहले से ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भी. लेकिन अगर नंबर वन बनना है तो AI, डीप टेक, क्लाइमेट टेक, मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में भी गहराई से काम करना होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!