CUET PG Admit Card 2025 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच निर्धारित है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंकhttps://cuetpg.ntaonline.in/के जरिए भी सीयूईटी पीजी 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. CUET PG 2025 परीक्षा 14 मार्च को शुरू हुई थी और यह 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी. इससे पहले, 13 मार्च से 25 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.CUET PG Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोडCUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.होमपेज पर CUET PG एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन विंडो में पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.इसे PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.एक प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के दिन साथ ले जाएं.20Delimitation News: क्या चाहते हैं CM स्टालिन, चेन्नई में जुटाए 3 राज्यों के CM, केंद्र के खिलाफ फूंका बिगुलEdited by:Manish KumarAgency:एजेंसियांLast Updated:March 22, 2025, 17:16 ISTLok Sabha Delimitation News: लोकसभा परिसीन की चर्चाओं के बीच दक्षिण भारत से विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इसकी अगुआई कर रहे हैं और केंद्र के के खिलाफ ज्यादा …और पढ़ेंFollow us on Google NewsAdvertisementलोकसभा परिसीमन: क्या है स्टालिन की प्लानिंग, क्यों जुटाए 3 राज्यों के CMलोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर चेन्नई में बड़ी बैठक आयोजित की गई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसकी अध्यक्षता की. (फोटो: पीटीआई)हाइलाइट्सलोकसभा परिसीमन को लेकर चेन्नई में विपक्षी दलों की बैठकसीएम एमके स्टालिन ने की एक्सपर्ट पैनल बनाने की वकालतदक्षिण भारतीय राज्यों की लोकसभा सीटें कम होने की आशंकाचेन्नई. देश की जनसंख्या के हिसाब से लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर परिसीमन करने की तैयारी चल रही है. दूसरी तरफ, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अलग ही मोर्चा बनाने में जुटे हैं. उनका कहना है कि परिसीमन होने की स्थिति में खासकर दक्षिण भारतीय राज्यों की सीटें कम हो जाएंगी. सीएम स्टालिन का कहना है कि तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत और प्रदेशों ने पॉपुलेशन कंट्रोल के लिए कई योजनाएं चलाईं, तब जाकर यह सफलता मिली. उनका यह भी मानना है कि जनसंख्या के हिसाब से विभिन्न राज्यों को लोकसभा सीटें आवंटित करने की स्थिति में तमिलनाडु समेत अन्य उन राज्यों का प्रतिनिधित्व संसद में कम हो जाएगा, जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में काम किया. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह परिसीमन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसे निष्पक्ष होना चाहिए. इस बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया. दूसरी तरफ इसी मसले पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि अगली जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का जनसंख्या-आधारित परिसीमन कुछ राज्यों को बहुत प्रभावित करने वाला है. स्टालिन ने कहा कि जिन राज्यों ने विभिन्न सामाजिक पहल और प्रगतिशील कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनसंख्या को नियंत्रित किया है, इसके चलते वे स्टेट संसदीय प्रतिनिधित्व को काफी हद तक खो देंगे. सीएम स्टालिन ने बताया कि इसे समझते हुए उन्होंने 5 मार्च 2025 को तमिलनाडु के सभी दलों की एक बैठक की थी. स्टालिन ने कहा, ‘मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि मौजूदा जनसंख्या के आधार पर 543 सीटें कम की जाती हैं, तो तमिलनाडु 8 सीटों का नुकसान उठाएगा. यदि संसद में सीटों की कुल संख्या बढ़ाई जाती है, तो तमिलनाडु को वर्तमान प्रतिनिधित्व के अनुसार वास्तविक वृद्धि की तुलना में 12 सीटों का नुकसान होगा. मैंने कहा कि यह हमारे राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर सीधा प्रहार होगा.’ बैठक के बाद केंद्र सरकार से परिसमीन को 25 साल तक के लिए टालने का अनुरोध किया गया.जगनमोहन ने PM को लिखी चिट्ठीआंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिसीमन की प्रक्रिया को इस तरह से करने की अपील की है कि किसी भी राज्य को लोकसभा या राज्यसभा में प्रतिनिधित्व में कोई कमी नहीं आए, खासकर सदन में कुल सीटों की संख्या के मामले में. 21 मार्च को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में वाईएसआरसीपी प्रमुख ने कहा, ‘परिसीमन की प्रक्रिया को इस तरह से करने का अनुरोध किया जाता है कि किसी भी राज्य को सदन में कुल सीटों की संख्या के मामले में लोकसभा या राज्यसभा में अपने प्रतिनिधित्व में कोई कमी नहीं झेलनी पड़े.’ जगन मोहन ने इस बात पर जोर दिया कि संविधान में इस तरह संशोधन किया जाना चाहिए कि किसी भी राज्य को लोक सभा में अपने प्रतिनिधित्व में किसी तरह की कमी का सामना न करना पड़े. परिसीमन प्रक्रिया को पूरे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मामला बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल नीति और कानून बनाने में कुछ राज्यों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर असर पड़ता है, बल्कि भारत की आबादी के बड़े हिस्से की गहरी भावनाएं भी प्रभावित होती हैं. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, ‘महोदय, इसके मद्देनजर मैं परिसीमन प्रक्रिया शुरू करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर देता हूं.’ उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के बीच जनसंख्या नियंत्रण में असंतुलन एक बड़ा मुद्दा है. उनका पत्र ऐसे समय में आया है जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के निमंत्रण पर कई पार्टियां परिसीमन प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करने के लिए चेन्नई में बैठक कर रही हैं.संबंधित खबरें40KM की फायरिंग रेंज और 52 कैलिबर का बैरल, इंडियन आर्मी की मुराद होगी पूरी40KM की फायरिंग रेंज और 52 कैलिबर का बैरल, इंडियन आर्मी की मुराद होगी पूरी’कॉलेजियम सिस्टम बेकार’, पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने NJAC की दिलाई याद’कॉलेजियम सिस्टम बेकार’, पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने NJAC की दिलाई यादलोको पायलट ट्रेन चलाते समय नहीं पी सकते नारियल पानी? जान लें हकीकतलोको पायलट ट्रेन चलाते समय नहीं पी सकते नारियल पानी? जान लें हकीकतNH के टोल पर हो रहा था चौंकाने वाला खेल, राज खुला तो NHAI के होश गुमNH के टोल पर हो रहा था चौंकाने वाला खेल, राज खुला तो NHAI के होश गुमकिसने क्या कहाकर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हम भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण आंदोलन में शामिल हुए. लोकतंत्र और संघवाद की नींव खतरे में है. इसलिए एक अच्छी शुरुआत हुई है और आज JAC का गठन किया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद ने कहा कि परिसीमन पर कहा कि इस मसले पर अभी और चर्चा होने की जरूरत है. BJD नेता और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि परिसीमन के लिए जनसंख्या को एक मात्र आधार बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर सभी दलों के साथ बातचीत जरूरी है. वहीं, एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि संसदीय सीटों का परिसीमन अवश्य होना चाहिए, लेकिन तरीका निष्पक्ष होना चाहिए.टॉप वीडियोसभी देखेंtags :Chennai newsMK StalinNational NewsLocation :Chennai,Tamil NaduFirst Published :March 22, 2025, 16:51 ISThomenationलोकसभा परिसीमन: क्या है स्टालिन की प्लानिंग, क्यों जुटाए 3 राज्यों के CMnext articleबिना वीजा के भारत आ गया पाकिस्तानी शख्स! एयरपोर्ट पर खाया वड़ा पाव, किस तरह ये हुआ मुमकिनAuthor:सचिन श्रीवास्तवLast Updated:March 22, 2025, 17:15 ISTPakistani Citizen Land in India Without a Visa: एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन वकास हसन ने वो असंभव सा दिखने वाला काम कर दिखाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. वकास हसन बिना वीजा के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे …और पढ़ेंFollow us on Google Newsबिना वीजा के भारत आ गया पाकिस्तानी शख्स! किस तरह ये हुआ मुमकिनवकास हसन बिना वीजा के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और वहां उन्होंने चाय के साथ वड़ा पाव का आनंद लिया.हाइलाइट्सपाकिस्तानी नागरिक वकास हसन बिना वीजा के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेवकास हसन ने मुंबई एयरपोर्ट पर वड़ा पाव और चाय का आनंद लियापाकिस्तानी यात्री एयरपोर्ट के अंदर रहकर बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैंPakistani Citizen Land in India Without a Visa: क्या कोई पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा के भारत आ सकता है? दोनों देशों के बीच ताजा राजनीतिक हालात और सख्त यात्रा नियमों को देखते हुए यह असंभव लग सकता है. लेकिन एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन वकास हसन ने ऐसा ही किया. वह भी बिना किसी कानून का उल्लंघन किए. मुंबई में अपने प्रवास के दौरान हसन ने एयरपोर्ट पर मशहूर वड़ा पाव का लुत्फ उठाया और कुछ सोवेनियर्स भी खरीदे. वकास हसन ने इस अनुभव को ‘काफी मजेदार’ बताते हुए उन्होंने अपनी यात्रा को ऑनलाइन शेयर किया, जिससे लोगों में उत्सुकता पैदा हो गई. उनकी कहानी अब वायरल हो गई है, जिससे काफी लोग हैरान हैं कि वह बिना वीजा के भारत कैसे पहुंच गए? वकास हसन का मुंबई प्रवासफर्स्टपोस्ट इंगलिश की इस रिपोर्ट के मुताबिक एआई कंपनी एआईफॉरऑल के फाउंडर वकास हसन ने सिंगापुर से सऊदी अरब की यात्रा की, जिसके लिए उन्होंने इंडिगो की उड़ान चुनी, जिसमें मुंबई में छह घंटे का ठहराव भी शामिल था. हसन ने एयरपोर्ट से गुजरते हुए इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, “इस बार मैं सिंगापुर से सऊदी अरब जा रहा हूं. और फिलहाल मैं मुंबई में हूं.” हसन ने आगे बताया कि पाकिस्तानी यात्री बिना वीजा के भारत से कानूनी रूप से गुजर सकते हैं, बशर्ते वे एयरपोर्ट के अंदर रहें. हालांकि, उनके लिए सेल्फ-चेक-इन कोई विकल्प नहीं है, इसलिए उन्हें सिंगल-टिकट यात्रा कार्यक्रम बुक करना होगा.ये भी पढ़ें-चाय और नींद का उलझा हुआ रिश्ता, क्यों उड़ जाती है नींद और कैसे करती है मदद?संबंधित खबरेंGwalior Woman: चुपके-चुपके आती है स्त्री, बजाती है घरों की घंटी और फिर…Gwalior Woman: चुपके-चुपके आती है स्त्री, बजाती है घरों की घंटी और फिर…PM शाहबाज शरीफ पर राहु-केतु सवार, अब सबसे करीबी मित्र को खोने का भयPM शाहबाज शरीफ पर राहु-केतु सवार, अब सबसे करीबी मित्र को खोने का भयपार्क में लड़की के साथ बैठा था युवक, अचानक पहुंची बदमाशों की टोली, फिर…पार्क में लड़की के साथ बैठा था युवक, अचानक पहुंची बदमाशों की टोली, फिर…मैदान में खड़ी थीं करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां, शख्स ने मशीन से कर दी ऐसी हालत!मैदान में खड़ी थीं करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां, शख्स ने मशीन से कर दी ऐसी हालत!अपने छोटे प्रवास के दौरान, वकास हसन ने अपने समय का भरपूर आनंद लिया – हवाई अड्डे के लाउंज में आराम किया, सोवेनियर्स खरीदे और मुंबई के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया. उन्होंने कटिंग चाय के साथ वड़ा पाव खाने का आनंद लिया और इस अनुभव को ‘काफी मजेदार’ बताया. उनकी पोस्ट पर कैप्शन लिखा था, “मैंने सिर्फ वड़ा पाव खाने के लिए पाकिस्तानी पासपोर्ट पर मुंबई तक का सफर किया.”ये भी पढ़ें-देश के वो शहर जहां होता है अघोर-तंत्र और काला जादू, मुगल और अंग्रेज भी डरते थे जाने सेएयरपोर्ट अधिकारी भी रह गए हैरानहसन ने स्वीकार किया कि हालांकि यह एक कानूनी यात्रा विकल्प था, फिर भी शुरू में उन्हें टिकट बुक करने में झिझक हो रही थी. सिंगापुर में रहने वाले पाकिस्तानी वकास हसन ने कहा, “मैं 15 सालों से यात्रा कर रहा हूं. मुझे किसी ने नहीं बताया कि हम (पाकिस्तानी) भारत से होकर यात्रा कर सकते हैं. इसलिए जब मैंने यह टिकट बुक किया, तो इसमें थोड़ा जोखिम भी शामिल था.” यहां तक कि मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारी भी उसका पासपोर्ट देखकर हैरान रह गए. उन्होंने बताया, “जब मैंने उन्हें एयरपोर्ट पर अपना पासपोर्ट दिया, तो वे भी मुझे आश्चर्य से देखने लगे. उन्होंने कहा कि बहुत से पाकिस्तानी लोग ऐसा नहीं करते, इसलिए यह उनके लिए भी एक नया अनुभव था.”ये भी पढ़ें-किस मुस्लिम देश में देह व्यापार पर नहीं है कानूनी प्रतिबंध, सरकार देती है लाइसेंस वैसे तो पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक वीजा लेकर भारत आ सकते हैं, लेकिन राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण वीजा पाना अक्सर मुश्किल होता है. नतीजतन, दोनों देशों के बीच लीजर टूरिज्म बना हुआ है. तो हसन ने भारतीय ठहराव वाली फ्लाइट क्यों चुनी? उनके अनुसार, भारतीय एयरलाइंस पूर्व और पश्चिम के बीच उड़ानों पर कुछ बेहतरीन सौदे पेश करती हैं – ठीक वैसे ही जैसे उनका सिंगापुर से सऊदी अरब का रूट.ये भी पढ़ें-गाय और सूर्य की पूजा करता था जो अकबर, फिर उनके नाम पर रोड को लेकर क्यों भड़का विवादहसन का वीडियो हुआ वायरलहसन का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे 900,000 से अधिक बार देखा गया है और दोनों पक्षों में इस पर चर्चा शुरू हो गई है. एक यूजर ने टिप्पणी की, “मुझे खुशी है कि आपको भारतीय धरती को छूने का मौका मिला. राजनीति के कारण इतने करीब होने के बावजूद इतने दूर. उम्मीद है कि आपको वड़ा पाव पसंद आया होगा.” एक अन्य व्यक्ति ट्रांसिट लूपहोल से रोमांचित था. उसने कहा, “हे भगवान, मुझे यह पहले नहीं पता था!!! निश्चित रूप से भारत के माध्यम से ट्रांजिट होगा.” हालांकि, कुछ लोगों की राय अलग थी. एक अन्य यूजर ने पूछा, “ऐसे देश के एयरपोर्ट पर रहने में क्या खुशी है जो आपको कभी बाहर निकलने की इजाजत नहीं देता?” ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में था ये गांव, 1971 के युद्ध में घुटने टेके तो भारत ने छीना, इस कर्नल ने दिखाई बहादुरीमुंबई में आपका स्वागत है भाईइंस्टाग्राम पेज आमची मुंबई ने हसन का गर्मजोशी से डिजिटल स्वागत किया और टिप्पणी की, “मुंबई में आपका स्वागत है, भाई!” इस बीच, कई अन्य लोगों ने एक साझा इच्छा व्यक्त की – जहां सीमाएं बाधाएं न हों, और भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रा करना हवाई जहाज पकड़ने जितना आसान हो. एक व्यक्ति ने लिखा, “पाकिस्तानी आवाम को भारत आने की अनुमति दी जानी चाहिए और इसका उल्टा भी होना चाहिए. मैं आप लोगों से प्यार करता हूं, और कोई भी अच्छा या बुरा नहीं है – हम सभी ग्रे रंग के हैं. मैं आपकी संस्कृति और देश का सम्मान करता हूं और अपनी सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह दोनों देशों के नागरिकों के लिए पहुंच को आसान बनाए.”tags :India Pakistan RelationsMumbai airportPakistan newsViral videoLocation :New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 17:15 ISThomenationबिना वीजा के भारत आ गया पाकिस्तानी शख्स! किस तरह ये हुआ मुमकिनऔर पढ़ेंnext articleओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एमपी हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक लगाईReported by:श्रीनिवास चौधरीEdited by:Sumit varmaAgency:News18HindiLast Updated:March 22, 2025, 17:14 ISTसुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट को ओबीसी आरक्षण मामलों में सुनवाई रोकने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. मप्र सरकार भर्तियों के लिए स्वतंत्र है. मप्र शासन ने 2023 से 2025 तक लगभ…और पढ़ेंFollow us on Google NewsOBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, MP हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक लगाईOBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं.हाइलाइट्सSC ने MP हाई कोर्ट को OBC आरक्षण मामलों की सुनवाई रोकने का आदेश दिया.मप्र सरकार भर्तियों के लिए स्वतंत्र है.अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी.जबलपुर. मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को दिया जाने वाली आरक्षण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को निर्देश देते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण से जुड़े किसी भी मामले में सुनवाई नहीं करें. जब तक इस विवादित मुद्दे का सुप्रीम कोर्ट द्वारा निराकरण नहीं कर दिया जाता, तब तक हाई कोर्ट कोई इस संबंध में कोई याचिका स्वीकार नहीं करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि प्रकरणों में विवादित मुद्दे को शीघ्रता से निराकृत किया जाएगा. इस बीच मध्यप्रदेश शासन कानून के अनुसार विज्ञापन जारी करके भर्तियां करने के लिए स्वतंत्र है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. दरअसल, मप्र शासन ने 2023 से 2025 तक लगभग एक सैकड़ा याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर की हैं. अधिकतर याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाई कोर्ट में की जा रही सुनवाई पर रोक लगा दी गई है.सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को 52 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान अपाक्स संघ की याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व विनायक प्रसाद शाह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर दलील दी कि मप्र में सरकार 87:13 प्रतिशत के फार्मूले पर नियुक्ति दे रही है. इन मामलों में पारित अंतरिम आदेशों की महाधिवक्ता द्वारा गलत व्याख्या करके त्रुटिपूर्ण अभिमत जारी किया गया है. इस कारण हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वहीं मप्र सरकार की ओर से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मप्र हाई कोर्ट आरक्षण के मामलों में निरंतर सुनवाई कर रहा है. इस कारण सुप्रीम कोर्ट में लंबित ट्रांसफर प्रकरण प्रभावित हो रहे हैं.संबंधित खबरेंउत्तर-पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों पर लगेंगी लिफ्ट, यात्रियों को मिलेगी सुविधाउत्तर-पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों पर लगेंगी लिफ्ट, यात्रियों को मिलेगी सुविधाGwalior Woman: चुपके-चुपके आती है स्त्री, बजाती है घरों की घंटी और फिर…Gwalior Woman: चुपके-चुपके आती है स्त्री, बजाती है घरों की घंटी और फिर…पार्क में लड़की के साथ बैठा था युवक, अचानक पहुंची बदमाशों की टोली, फिर…पार्क में लड़की के साथ बैठा था युवक, अचानक पहुंची बदमाशों की टोली, फिर…सतना में ढाई साल की मासूम से दरिंदगी, परिजनों ने फांसी की मांग, आरोपी गिरफ्तारसतना में ढाई साल की मासूम से दरिंदगी, परिजनों ने फांसी की मांग, आरोपी गिरफ्तारटॉप वीडियोसभी देखेंtags :Caste ReservationJabalpur High CourtJabalpur newsLatest hindi newsMp newsOBC ReservationSupreme CourtLocation :Jabalpur,Jabalpur,Madhya PradeshFirst Published :March 22, 2025, 17:14 ISThomenationOBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, MP हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक लगाईnext articleCUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, cuetpg.ntaonline.in से ऐसे करें डाउनलोडWritten by:Munna KumarLast Updated:March 22, 2025, 16:49 ISTCUET PG Admit Card 2025 Released: NTA ने CUET PG 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक cuetpg.ntaonline.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते …और पढ़ेंFollow us on Google NewsCUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोडCUET PG 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.CUET PG Admit Card 2025 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच निर्धारित है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंकhttps://cuetpg.ntaonline.in/के जरिए भी सीयूईटी पीजी 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. CUET PG 2025 परीक्षा 14 मार्च को शुरू हुई थी और यह 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी. इससे पहले, 13 मार्च से 25 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.CUET PG Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोडCUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.होमपेज पर CUET PG एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन विंडो में पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.इसे PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.एक प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के दिन साथ ले जाएं.संबंधित खबरेंMP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, यहां जानें कैसे होती है चेकिंगMP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, यहां जानें कैसे होती है चेकिंगसैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न क्या है? एडमिशन के लिए ऐसे करें तैयारीसैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न क्या है? एडमिशन के लिए ऐसे करें तैयारीमास्टर साहब परीक्षा में करवा रहे थे बड़ा खेल, विभाग को पता चला तो हो गया खेलामास्टर साहब परीक्षा में करवा रहे थे बड़ा खेल, विभाग को पता चला तो हो गया खेलाSuccess Story: BA, B.SC छोड़ BHU से सीखा संगीत, DDU से किया MA, जमकर कमाया नामSuccess Story: BA, B.SC छोड़ BHU से सीखा संगीत, DDU से किया MA, जमकर कमाया नामएडमिट कार्ड पर महत्वपूर्ण जानकारीएडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक करना होगा.उम्मीदवार का नाम, फोटो और हस्ताक्षररोल नंबर और आवेदन संख्यालिंग (Male/Female/Others)परीक्षा केंद्र का नाम, कोड और पतापरीक्षा का माध्यम (हिंदी/अंग्रेज़ी आदि)परीक्षा की अवधि और रिपोर्टिंग समयविषय और विषय कोडयदि किसी भी प्रकार की जानकारी में त्रुटि हो या उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हों, तो उन्हें जल्द से जल्द NTA हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए.CUET PG 2025 में क्या हुआ बदलावइस वर्ष NTA ने CUET PG 2025 परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं.पंजीकरण शुल्क में वृद्धि की गई है.नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं.परीक्षा शहरों के विकल्प की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है.परीक्षा की अवधि 90 मिनट कर दी गई है. पहले, यह 105 मिनट थी.ये भी पढ़ें…BHU में 63000 सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसीNEET में बनना चाहते हैं टॉपर, तो अपनाएं ये स्ट्रेटजी, सफलता कदम चूमेगी