20नागपुर दंगा: फहीम खान साजिश का मास्टरमाइंड या मोहरा! उसके आका कौन? एजेंसियां जांच में जुटींReported by:विवेक गुप्ताWritten by:Rakesh SinghLast Updated:March 19, 2025, 16:03 ISTNagpur Violence: नागपुर में हुई हिंसा की वारदात का मास्टरमाइंड फहीम खान को बताया जा रहा है. मगर पुलिस और जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं कि फहीम खान इस साजिश का केवल एक मोहरा हो सकता है.Follow us on Google NewsAdvertisementनागपुर दंगा: फहीम खान साजिश का मास्टरमाइंड या मोहरा! उसके आका कौन? जांच तेजनागपुर दंगे का मास्टरमाइंड फहीम खान या कोई और है? (Image:News18)हाइलाइट्सनागपुर में हुई हिंसा की वारदात का मास्टरमाइंड फहीम खान को बताया जा रहा है.मगर पुलिस और जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.फहीम खान इस साजिश का केवल एक मोहरा हो सकता है.नागपुर. नागपुर में भड़के दंगे की साजिश रचने वालों का खुलासा करने के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच अब तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक जिस फहीम खान को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, उसके बारे में भी जांच तेज हो गई है. फहीम खान नागपुर में मुस्लिमों का स्थानीय नेता और माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का अध्यक्ष है. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि फहीम खान वास्तव में इस हमले का असली मास्टरमाइंड है या फिर उसके आका कोई और लोग है. ऐसा भी हो सकता है कि फहीम खान एक मामूली मोहरा ही हो सकता है. इसको लेकर नागपुर पुलिस के बाद अब खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट चुकी हैं.नागपुर पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी दंगा भड़काने की साजिश रचने वालों का पर्दाफाश करने में जुट चुकी हैं. सूत्रों का दावा है कि नागपुर पुलिस और जांच एजेंसियां कई सवालों के जवाब तलाश रही हैं. जिसमें ये 7 सवाल अहम हैं-1. क्या फहीम खान को या उसकी पार्टी को इस साजिश को अंजाम देने के लिए किसी की ओर से कोई फंडिंग की गई?2. क्या ये भीड़ में से कुछ लोगों को पैसे देकर बुलाया गया?3. आरोपियों ने क्या पहले से तय किसी टूल किट के आधार पर अफवाह बम का इस्तेमाल किया. जिसके तहत सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पुलिस और एक धर्म विशेष के खिलाफ अफवाह फैलाई गई और समाज में जहर फैलाने की कोशिश की गई जिसके चलते हिंसा हुई?4. 17 मार्च को हुई हिंसा की स्क्रिप्ट क्या कुछ दिन पहले ही लिखी गई?5. इस स्क्रिप्ट को बनाने में क्या किसी धार्मिक स्थल या मदरसे का इस्तेमाल मीटिंग पॉइंट के तर्ज पर किया गया?