Astro Tips For Old Clothes: सनातन धर्म में जप,तप और ध्यान से ज्यादा महिमा दान की बताई गई है. धार्मिक पुराणों के अनुसार कलयुग में केवल नाम और दान की महिमा है. लेकिन दान देते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. कई बार दान करने वाला व्यक्ति बीना सोचे-समझे कुछ ऐसी वस्तुओं का दान कर देता है, जिसके बाद उसे स्वयं मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.जी हां, वैसे तो हम दान पुण्य कमाने व दूसरों की मदद करने के लिए करते हैं. लेकिन शास्त्रों में कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनका दान करना हमारे लिये पुण्यकारी नहीं बल्कि मुश्किल में डाल सकता है. इन्हीं वस्तुओं में से एक है पुराने कपड़े. कई लोग अपने पुराने कपड़ों का दान कर देते हैं. लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कुछ लोगों के लिए पुराने कपड़ों का दान अशुभ माना जाता है, इतना ही नहीं उन्हें इसके कारण कंगाली का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि किन लोगों को कभी अपने पुराने कपड़ो का दान नहीं करना चाहिए.ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लोगों को अपने पुराने कपड़े दान नहीं करने चाहिए जिनका बृहस्पति सातवें घर में हो या तुला राशि में स्थित हो, क्योंकि अगर ऐसे लोग कपड़ों का दान करते हैं तो इन लोगों की कुंडली में बृहस्पति तो खराब होता ही है इसके साथ-साथ शुक्र ग्रह की स्थिति भी खराब हो जाती है.बतादें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में यदि बृहस्पति और शुक्र की स्थिति ठीक ना हो तो व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है साथ ही ऐसे लोगों के जीवन में पैसों की दिक्कत होना शुरू हो जाती हैं. ऐसे लोगों के जीवन में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं लेती साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी अपने पुराने कपड़ों को दान करने का विचार बना रहे हैं तो एक बार किसी विद्वान ज्योतिषाचार्य को अपनी कुंडली अवश्य दिखा लें.